मुरादाबाद (डेस्क) जिला सरकारी अस्पताल में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब चंदौसी निवासी एक महिला के परिजन उसे चंदौसी के ग्रेस अस्पताल से जिला अस्पताल में उपचार के लिए लेकर आए लेकिन यहां पर डॉक्टरों ने महिला को उपचार के बाद मृत घोषित कर दिया इसके बाद परिजनों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। दरअसल आपको बता दे परिजनों का आरोप है कि चंदौसी के ग्रेस हॉस्पिटल में डॉक्टर मुहम्द काशिफ ने महिला का पथरी का ऑपरेशन करा था।

ग्रेस हॉस्पिटल के आरोपी डॉक्टर काशिफ
जिसका इलाज वह पिछले एक महीने से कर रहे थे।उसके बाद महिला की हालत बिगड़ती चली गई। क्योंकि डॉक्टर काशिफ ने महिला का ऑपरेशन गलत करा था।जब डॉक्टर से महिला का इलाज नहीं हो सका तो उन्होंने अपने कपाउडर मुकीम के साथ मरीज और उनके परिजनों को मुरादाबाद के जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेज दिया जहां पर डॉक्टरों ने उपचार के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया।

ग्रेस हॉस्पिटल का आरोपी कंपाउडर मुकीम सिविल लाइन थाने में
परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर काशिफ ने ऑपरेशन के बाद महिला की यूरियन नली नहीं निकाली थी। जिसके रास्ते पस जा रहा था जब परिजनों को पता चला की डॉक्टर काशिफ ने महिला का गलत ऑपरेशन करा था। और हॉस्पिटल के स्टाफ की लापरवाही की वजह से महिला की मृत्यु हुई है। आप को बता दे डॉक्टर काशिफ का एक अस्पताल मुरादाबाद थाना कटघर के सामने ग्रेस अस्पताल कर के है, मृतक महिला के परिजनों ने डॉक्टर काशिफ के कंपाउडर मुकीम को पकड़ थाना सिबिल लाइन ले गए जहा से पुलिस ने मृतक के परिजनों को चंदोसी थाने में तहरीर देने की बात कहकर टरका दिया, अब देखना होगा मुरादाबाद स्वास्थ महकमा इस ग्रेस हॉस्पिटल के डॉक्टर काशिफ पर कारवाई करता है या स्वास्थ मंत्री बृजेश पाठक के दावों वादों को हवा में उड़ाता है

मृतका के परिजन थाना सिबिल लाईन में
- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं
- बाप ने बेटे की शूटरों को सुपारी दे कराई हत्या, पुलिस ने किया खुलासा चार गिरफ्तार