मुरादाबाद (डेस्क) घर का रास्ता कब्ज़ा करने को लेकर हुआ विवाद आरोपियों ने पीड़ित गर्भवती के पेट पर मारी लात हालत गम्भीर पीड़ित ने न्याय के लिए एसएसपी से लगाई गुहार आप को बता दे थाना सिबिल लाईन क्षेत्र चक्कर की मिलक निवासी लक्ष्मी देवी ने एसएसपी कार्यालय पहुंच एक शिकायती पत्र एसएसपी को दिया पीड़ित का कहना है, मेरे पड़ोस के रहने वाले सूर्यभान, विनोद, विजेंद्र, प्रमोद, घर से निकलने वाले रास्ते पर अवैध रुप से कब्ज़ा कर निर्माण कर रहे है जिस से मेरे घर का रास्ता बंद हो जायेगा, जब पीड़ित ने इस का विरोध किया तो मेरे परिवार के साथ जमकर मारपीट की ओर पीड़ित की गर्भवती बहू के पेट पर लात मारी उसकी हालत गम्भीर है, जब पीड़ित थाने पहुंची तो थाने से भगा दिया अब पीड़ित ने न्याय के लिए एसएसपी हेमराज मीणा से गुहार लगाई है,
- सिंघल इंडस्ट्रीज सांसों में घोल रहा जहर क्षेत्रवासी आए बीमारियों की चपेट में सास लेने में हो रही दिक्कत
- किसी बड़े हादसे के इंतजार में आंखे मूंदे बैठा है, मुरादाबाद प्रशासन और अग्निशमन विभाग
- गड़ासे से फर्म कर्मी पर दबंग ने किया हमला, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई, हमले का वीडियो आया सामने
- एमडीए में सहायक अभियंता ने विशेष सचिव के आदेशों की उड़ाई धज्जियां
- आबकारी विभाग की मिली भगत से मानक के विरुद्ध संचालित हो रही शराब की दुकानें

