Sun. May 25th, 2025

मुरादाबाद (डेस्क) भाजपा ने 2014 लोकसभा चुनाव में पहली बार मुरादाबाद सीट पर कमल खिलाने वाले कुंवर सर्वेश सिंह को 2024 के लोकसभा चुनाव में भरोसा जता टिकट दिया था। हालांकि मतदान के कुछ दिन बाद कुंवर सर्वेश का बीमारी के चलते निधन हो गया था दूसरी तरफ गठबंधन सपा ने लोकसभा 6 मुरादाबाद में रुचि वीरा को मैदान में उतारा था तो वहीं बसपा ने मोहम्मद इरफान मैदान में उतारा था लेकीन आप को बता दे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह के गृह जनपद मुरादाबाद की लोकसभा सीट सपा गठबंधन उम्मीदवार रुचि वीरा के नाम जीत दर्ज हुईं अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के दिवंगत उम्मीदवार कुंवर सर्वेश सिंह ठाकुर को 106557 वोट से मात दे जीत का परचम लहराया भाजपा के दिवंगत उम्मीदवार कुंवर सर्वेश सिंह ठाकुर को मिले कुल 530177 वोट, वही सपा गठबंधन उम्मीदवार रुचि वीरा को मिले 636733 वोट,

Related Post