मुरादाबाद (डेस्क) भाजपा ने 2014 लोकसभा चुनाव में पहली बार मुरादाबाद सीट पर कमल खिलाने वाले कुंवर सर्वेश सिंह को 2024 के लोकसभा चुनाव में भरोसा जता टिकट दिया था। हालांकि मतदान के कुछ दिन बाद कुंवर सर्वेश का बीमारी के चलते निधन हो गया था दूसरी तरफ गठबंधन सपा ने लोकसभा 6 मुरादाबाद में रुचि वीरा को मैदान में उतारा था तो वहीं बसपा ने मोहम्मद इरफान मैदान में उतारा था लेकीन आप को बता दे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह के गृह जनपद मुरादाबाद की लोकसभा सीट सपा गठबंधन उम्मीदवार रुचि वीरा के नाम जीत दर्ज हुईं अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के दिवंगत उम्मीदवार कुंवर सर्वेश सिंह ठाकुर को 106557 वोट से मात दे जीत का परचम लहराया भाजपा के दिवंगत उम्मीदवार कुंवर सर्वेश सिंह ठाकुर को मिले कुल 530177 वोट, वही सपा गठबंधन उम्मीदवार रुचि वीरा को मिले 636733 वोट,
- सेना के शौर्य कों लेकर निकली तिरंगा यात्रा किया तुर्की का बहिष्कार,
- चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से मिले डेढ़ करोड़ रूपये पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार
- भारतबर्षीय जाट महासभा द्वारा पच्चीस (25) बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया
- गैलेक्सी स्पा की आड़ मे चल रहा था सेक्स रैकेट..2 ग्राहक व 6 कॉल गर्ल अरेस्ट,
- ISi के लिए जासूसी करने वाले को ATS ने मुरादाबाद किया गिरफ्तार