मुरादाबाद (डेस्क )सोशल मिडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा जिसमे दिख रहा दो व्यक्ति खाट पर बैठे ओर कोई युवक इनका वीडियो बना रहा है ओर कह रहा है तूने मेरी मां को कैसे मारा ओर मेरे घर में रखे 10 लाख के जेवर कहा ले गए , जब इस वीडियो की पड़ताल यूपी न्यूज जंक्शन ने की तो पता चला यह वीडियो थाना पाकबाड़ा क्षेत्र के ग्राम नगला बनवीर का है ओर वीडियो में दिख रहे दोनो शख्स ओर कोई नही बल्कि थाना पाकबाड़ा में तैनात सिपाही विक्रांत उर्फ सारन और प्रवीन है, जो बिना बर्दी के किसी के घर में घुस गए थे, जिस पर घर स्वामी ने इन दोनो सिपाहियों को पकड़ बैठा लिया ओर वीडियो साफ सुनाई दे रहा युवक इन दोनो सिपाहियों पर आरोप लगा रहा है की मेरे घर रखे जेवर क्यों चुराए ओर मेरी मां को क्यों मारा, ओर किस की परमिशन पर मेरे घर में घुस गए वहीं पूरे मामले में थाना प्रभारी का कहना है की अवैध शराब बिक्री की सूचना पर दारोगा लोकेश सिपाही विक्रांत उर्फ सारन, प्रवीन दबिश पर गए थे, जिस पीछे किसी ने सिपाही सारन के सिर में पत्र मार दिया ओर उन्हे बंधक बना लिया मगर वीडियो में दोनो सिपाही दिख रहे वो भी बिना बर्दी के ओर दरोगा जी का तो वीडियो में पता नही है, इस पूर्व में दोनो सिपाही विक्रांत सारन, प्रवीन अपने कारनामो को लेकर सुर्खियों में रहे थे, पहले भी एक पत्रकार से मारपीट करने के मामले की शिकायत उच्च अधिकारियो से हुईं थीं मगर उसको भी जांच का नाम देकर ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था, अब देखना होगा क्या अब अधिकारी इन पर कोई करवाई करते है , या फिर जांच का नाम लेकर ठंडे बस्ते में डाल देते है
- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं
- बाप ने बेटे की शूटरों को सुपारी दे कराई हत्या, पुलिस ने किया खुलासा चार गिरफ्तार