Sun. May 25th, 2025

मुरादाबाद (डेस्क) महिला सुरक्षा को लेकर जहां प्रदेश सरकार के मुखिया योगी आदित्यनाथ लगातार प्रदेश पुलिस के मुखिया को दिशा निर्देश दे रहे हैं कि किसी भी प्रकार से किसी महिलाओ पर होने वाले अपराधों को रोकने के लिए उचित से उचित कार्रवाई करें लेकिन योगी पुलिस कैसे मुख्यमंत्री के दावों को हवा में उड़ा रही है हम आप को बताते है ,ताजा मामला उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के थाना मझोला की चौकी खदाना क्षेत्र के ग्राम उत्तमपुर बल्लोलपुर की मिलक का है,

पीड़ित चांदनी ने बताया की एक महीने पूर्व मामूली सी बात पर मेरे पड़ोसियों से कहासुनी हों गई थीं, तो मेरे पड़ोस के रहने वाले विपिन ओर अंकुर ने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी में 4 महीने के गर्भ से थीं मेरे पेट पर लात मारी जिस से मेरे गर्भ में पल रहें बच्चे की मृत्यु हो गईं, जिसकी शिकायत मैंने स्थानीय थाने मझोला में करी थी मेरी शिकायत को एक महीना बीत जाने के बाद भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया आरोपीयो लगातार मुझे घर पर धमकी भी दे रहे हैं जब मैं इस पूरे मामले में खदाना चौकी इंचार्ज कमल किशोर से फोन पर बात की तो वह मुझे अभद्रता से बोले कि तू अपने दलालों को बहुत भेज रही है कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी, जिसकी रिकोडिंग मेरे पास है आप को बता दे पुलिस ने 1 महीना बीत जाने के बाद भी आरोपियो को गिरफतार नही किया इससे साफ जाहिर है की कैसे थाना मझोला पुलिस प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के महिला सुरक्षा को लेकर किए गए दावा वादों की हवा निकल रहे हैं, अब पीड़िता ने न्याय पाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है, अब देखना होगा पुलिस इस पूरे मामले में क्या कार्रवाई करती है या जांच का नाम लेकर ठंडे बस्ते में डाल देती है

Related Post