मुरादाबाद (डेस्क) जहां प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों को रोकने के लिए नए से नए कानून बना रहे हैं और वही प्रदेश पुलिस के मुखिया को लगातार दिशा निर्देश दे रहे है कि महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों को रोका जाए और अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए मगर जनपद मुरादाबाद से बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है पीड़िता शिरीन तबस्सुम ने आज मुरादाबाद कप्तान के ऑफिस पहुंच गोकशी करने वाले माफिया जावेद और देह व्यापार करने वाली महिलाओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए का कि मेरी मियां कॉलोनी की रहने वाली निदा मुझे जबरदस्ती बेस्यवृति के धंधे में उतारना चाहती है,

जब मैं इसकी शिकायत टीपी नगर चौकी प्रभारी सुशील चौधरी से की प तो मुझे चौकी से फटकार कर भगा दिया पीड़ित महिला का कहना है आरोपी सद्दाम, निदा, इरफान, दानिया, अंजुम, अर्शी, फुलजहा, रुखसाना जब भी पीड़ित अपने घर जाती है, यह सब आरोपी मारपीट करना शुरु कर देते है, पीड़ित पिछले एक सप्ताह से अपने घर आरोपियों के डर से नही जा रही है, ओर उस के घर में शादी भी है इस साफ ज़ाहिर है की थाना मझोला की चौकी टीपी नगर प्रभारी सुशील चौधरी आरोपियो से हमसाज होकर पीड़ित की नही कर रहे सुनवाई,
- सेना के शौर्य कों लेकर निकली तिरंगा यात्रा किया तुर्की का बहिष्कार,
- चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से मिले डेढ़ करोड़ रूपये पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार
- भारतबर्षीय जाट महासभा द्वारा पच्चीस (25) बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया
- गैलेक्सी स्पा की आड़ मे चल रहा था सेक्स रैकेट..2 ग्राहक व 6 कॉल गर्ल अरेस्ट,
- ISi के लिए जासूसी करने वाले को ATS ने मुरादाबाद किया गिरफ्तार