Sun. May 25th, 2025

रामपुर (डेस्क) एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें वर्दी की हनक और सत्ता के भोकाल का टकराव देखा जा सकता है। वीडियो में एक पेट्रोल पंप पर खनन का एक डमपर पुलिस कर्मियों द्वारा रोके जाने के बाद काली टीशर्ट में एक युवक अपने साथियों के साथ पहुंचता है और डंपर को छुड़ाने के लिए पुलिस कर्मियों को जमकर हड़काता है। इसको लेकर पुलिसकर्मी और उस युवक के बीच हॉट टॉक हो जाती है और बात गाली गलौच तक पहुंच जाती है। वीडियो में पुलिस कर्मी को गाली दे रहा युवक रामपुर के भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष हंसराज पप्पू का बेटा आशु बताया जा रहा है। जो सत्ता की हनक में वर्दी का अपमान करते नहीं चूक रहा, तो वर्दी धारी पुलिसकर्मी भी जमकर बहस करता देखा जा सकता है। साथी पुलिसकर्मियों ने बीच बचाव कर दोनों को अलग किया और डंपर छोड़कर वहां से जाने को कहा जिस पर पुलिसकर्मी तो वहां से चला गए परन्तु किसी ने इस सारे घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान लिया और अब मामले की जांच क्षेत्र अधिकारी नगर को सौंप दी गई है मामला सत्ता पक्ष से जुड़ा है इसलिए पुलिस भी फूक फूक कर कदम रख रही है। इस विषय पर अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया,, जो रात्रि में वीडियो वायरल हुआ था उस वीडियो का संज्ञान लिया गया है क्षेत्राधिकार नगर को इस प्रकरण की जांच सौंप दी गई है वह गहन जांच कर रहे हैं जांच में जो भी तथ्य प्रकाश में आएंगे उन तथ्यों के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

Related Post