मुरादाबाद (डेस्क) शुक्रवार को सेक्टर 16 A नया मुरादाबाद स्थित सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल उजाला सिग्नल ब्राइट स्टार हॉस्पिटल के सभागार में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी वर्गों के लिए क्रिटिकल केयर हेल्थकेयर सर्विसेज को सुलभ तथा सस्ता बनाने के अपने प्रयास में उजाला सिग्नस ब्राइट स्टार हॉस्पिटल मुरादाबाद को उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष योजना के अंतर्गत सूची बुद्ध किए जाने की घोषणा की गई।उजाला सिग्नस ग्रुप के उजाला सिग्नस ब्राइट स्टार हॉस्पिटल मुरादाबाद द्वारा उठाया गया यह कदम अब और इससे सटे राज्यों के वंचित क्षेत्रों और वंचित वर्गों तक विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में अपनी प्रतिबद्धता का बहुत बड़ा सबूत है। उत्तर प्रदेश और पूर्वांचल के ऐसे लोग जो पैसों की कमी की वजह से इलाज नहीं कर पाते हैं, वह अब उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष योजना का लाभ उठा सकते हैं, हॉस्पिटल में सभी तरह की सर्जरी और इलाज कर सकते हैं, इस योजना के अंतर्गत आने वाले इलाजों में हिप रिप्लेसमेंट, कैंसर सर्जरी ब्रेन ट्यूमर, एवं रीड की हड्डी की सर्जरी, ह्रदय सर्जरी डायलिसिस, पक्षाघात, कीमोथेरेपी, बाल चिकित्सा सर्जरी,नवजात सर्जरी शामिल है। इस दौरान उजाला सिग्नस के अध्यक्ष और डायरेक्टर प्रबल घोषाल ने कहा हमें खुशी है कि सबको महत्वपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मौहिया करने में उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष के रूप में समर्थन मिला है। उन्होंने कहा शहरों में वैश्विक मानको के इलाज प्रदान किए जाएं, इससे अब यह सुनिश्चित होगा कि गंभीर बीमारियों से जूझ रहा कोई भी व्यक्ति बिना किसी अनावश्यक आर्थिक बोझ के बगैर जरूरी इलाज कर सकता है। डायरेक्टर डॉक्टर सचिन बजाज ने कहा कि हर व्यक्ति चाहे उसकी सामाजिक पृष्ठभूमि कुछ भी हो, इस योजना के अमल से इस उद्देश्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी। इस योजना के तहत उजाला सिग्नल ब्राइट स्टार हॉस्पिटल मुरादाबाद में मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए आर्थिक मदद प्राप्त करने के लिए आवेदको को सभी जरूरी दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे, इन दस्तावेजों में बीपीएल कार्ड, मूल- आई प्रमाण पत्र और राशन कार्ड शामिल है, जिसके पास बीपीएल कार्ड नहीं है उनके लिए सक्षम सरकारी अधिकारियों से आय प्रमाण पत्र प्राप्त करना जरूरी है यूपी असमानताओ को दूर करने और सभी नागरिकों विशेष कर आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए चिकित्सकीय सेवाओं तक समान पहुंच आना निश्चित करने के सामूहिक प्रयास को दर्शाता है।
- पिछड़ा वर्ग आरक्षण में उपवर्गीकरण कराए सरकार, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव उसी आधार पर हों: सत्यपाल तोमर
- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं