मुरादाबाद (डेस्क) शुक्रवार को दिल्ली रोड स्थित मानसरोवर कॉलोनी निकट साई हॉस्पिटल महानगर कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सुहेलदेव पार्टी के महानगर अध्यक्ष रवि चौधरी समेत बिभिन्न सदस्यों और पदाधिकारीयो ने हिस्सा लिया, बैठक में पार्टी को मजबूत करने के मुद्दो पर चर्चा की गई , साथ ही जिले के सभी वार्डो में अध्यक्ष बनाने की चर्चा की गई इसके अलावा संसद में सुशील शिंदे के हिंदू को आतंकवादी की संज्ञा देने वाले बयान की निंदा की गईं और राहुल गांधी के हिंदू को हिंसक बताने वाले बयान पर निंदा करते हुए-जांच कर कारवाई की बात कही, बैठक में महानगर अध्यक्ष रवि चौधरी, महानगर प्रभारी सतीश ढल, महानगर महामंत्री प्रशांत सिंह, आशु, उमा आर्य, हर्ष ठाकुर, अक्षत गौतम, सूरज सैनी, बिशाल ठाकुर, मोहन, तुषार ठाकुर, अमित चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।
- पिछड़ा वर्ग आरक्षण में उपवर्गीकरण कराए सरकार, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव उसी आधार पर हों: सत्यपाल तोमर
- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं