मुरादाबाद (डेस्क) शुक्रवार को दिल्ली रोड स्थित मानसरोवर कॉलोनी निकट साई हॉस्पिटल महानगर कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सुहेलदेव पार्टी के महानगर अध्यक्ष रवि चौधरी समेत बिभिन्न सदस्यों और पदाधिकारीयो ने हिस्सा लिया, बैठक में पार्टी को मजबूत करने के मुद्दो पर चर्चा की गई , साथ ही जिले के सभी वार्डो में अध्यक्ष बनाने की चर्चा की गई इसके अलावा संसद में सुशील शिंदे के हिंदू को आतंकवादी की संज्ञा देने वाले बयान की निंदा की गईं और राहुल गांधी के हिंदू को हिंसक बताने वाले बयान पर निंदा करते हुए-जांच कर कारवाई की बात कही, बैठक में महानगर अध्यक्ष रवि चौधरी, महानगर प्रभारी सतीश ढल, महानगर महामंत्री प्रशांत सिंह, आशु, उमा आर्य, हर्ष ठाकुर, अक्षत गौतम, सूरज सैनी, बिशाल ठाकुर, मोहन, तुषार ठाकुर, अमित चौधरी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।
- सेना के शौर्य कों लेकर निकली तिरंगा यात्रा किया तुर्की का बहिष्कार,
- चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से मिले डेढ़ करोड़ रूपये पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार
- भारतबर्षीय जाट महासभा द्वारा पच्चीस (25) बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया
- गैलेक्सी स्पा की आड़ मे चल रहा था सेक्स रैकेट..2 ग्राहक व 6 कॉल गर्ल अरेस्ट,
- ISi के लिए जासूसी करने वाले को ATS ने मुरादाबाद किया गिरफ्तार