मुरादाबाद (डेस्क) उत्तर प्रदेश सुबह के मुखिया योगी आदित्यनाथ प्रदेश को अपराध मुक्त करने के लिए नए से नए कानून बना रहे हैं, साथी पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए प्रदेश भर के अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रखे हो और पीड़ित से कुशल व्यवहार करने को भी कहते हो मगर जनपद मुरादाबाद में मुख्यमंत्री के दावे वादे की कैसे अधिकारी हवा निकाल रहे हैं हम आपको दिखाते हैं
जनपद मुरादाबाद थाना सिविल लाइन चंदन नगर के रहने वाले राकेश आहूजा का मकान उसे दिन पहले नगर निगम द्वारा जेसीबी से कुछ ऐसा ध्वस्त कर दिया गया था और उनसे कहा था कि उनका मकान नाले पर है राकेश आहूजा का कहना है मेरा मकान नाले पर नही है ना मेरे मकान के आगे नाली है और इन्होंने जबरदस्ती मेरा मकान तोड़ दिया है आज जब नगर निगम की टीम दोबारा जेसीबी लेकर पहुंची तो राकेश आहूजा ने अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह का प्रयास किया, पीड़ित आहूजा का कहना है कि जब मैं इस पूरे मामले की शिकायत नगर आयुक्त से की तो नगर आयुक्त ने मुझे धमका कर भगा दिया और कहा कि तुम्हारा पूरा मकान तोड़ा जाएगा साथी बीजेपी मेयर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि जब मैं मेयर विनोद अग्रवाल से अपनी शिकायत लेकर पहुंचा तो उन्होंने जांच कर कर कहा कि तुम्हारा मकान गलत टूटा है तुम मुझसे पैसे लेकर अपना मकान पीछे की साइड बना लो, पीड़ित का आरोप है कि उनके यहां वार्ड 17 के भाजपा के पार्षद का बेटा दबंगई करता है इसी कारण कई बार वह उसकी शिकायत भी कर चुका है और सारा षड्यंत्र उस भाजपा पार्षद और मेयर का है वहीं महिला का कहना था कि जब हम इसकी शिकायत करने नगर आयुक्त के पास पहुंचे तो उन्होंने हमें धमका कर बदतमीजी बोलकर भगा दिया इससे साफ़ ज़ाहिर है कि मुरादाबाद के अधिकारी कैसे योगी सरकार के दावे बड़ों की हवा निकाल रहे हैं अब देखना होगा इसमें क्या कार्रवाई होती है
- गंभीर लापरवाही बरतने पर थाना पाकबड़ा के प्रभारी निरीक्षक समेत छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर
- शराब की बिक्री में हो रही मनमानी और धांधली को लेकर मंगलवार को अपना दल कमेरावादी ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन
- गणेश महोत्सव पर सर्राफा कमेटी द्वारा निकाली भव्य शोभायात्रा
- आजम खान को जेल भिजवाने वाले आईएएस (Ias) की प्रतिनियुक्ति एक(1) साल फिर बड़ी
- ब्रह्मकुमारीज संस्थान द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।