मुरादाबाद (डेस्क) उत्तर प्रदेश सूबे के मुखिया आदित्य योगी नाथ लगातार भू माफियाओं से निपटने के लिए नए से नए कानून ला रहे हो और वहीं मुख्यमंत्री द्वारा एंटी भू माफिया टास्क फोर्स का गठन किया हो, मगर जनपद मुरादाबाद के अधिकारी किस तरह मुख्यमंत्री के दावे वादों की हवा निकाल रहे है हम आपको बताते हैं, मुरादाबाद नवीन सब्जी मंडी की सरकारी जमीन पर अवैध रुप से मण्डी की सरकारी जमीन पर आड़ती जिक्रान, गिरीश , मेराज , हुकुम सिंह, ने अपनी आडत के पीछे पड़ी खाली सरकारी नवीन सब्जी मंडी की जमीन पर अवैध रूप से गोदाम बना रखे है, जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर हिन्दू समाज पार्टी ,युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रांशु जोशी ने की है, साथ ही प्रांशु जोशी का कहना के इन भू माफियाओं से मण्डी सचिव ज्योति चौधरी हमसाज होकर इन से नवीन सब्जी मंडी की सरकारी जमीन पर अवैध रुप से कब्जा करा रहीं है, साथ ही प्रांशु जोशी ने मण्डी सचिव ज्योति चौधरी की संपत्ति की जांच के साथ इनके बैक बैलेंस की जांच की जाए ओर अगर इन भू माफियाओ ओर मण्डी सचिव पर कारवाई नही हुईं तो उग्र आंदोलन किया जायेगा साथ ही कहा की मुख्य्मंत्री से मिलकर शिकायत की जायेगी,
- पिछड़ा वर्ग आरक्षण में उपवर्गीकरण कराए सरकार, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव उसी आधार पर हों: सत्यपाल तोमर
- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं