मुरादाबाद (डेस्क) उत्तर प्रदेश सूबे के मुखिया आदित्य योगी नाथ लगातार भू माफियाओं से निपटने के लिए नए से नए कानून ला रहे हो और वहीं मुख्यमंत्री द्वारा एंटी भू माफिया टास्क फोर्स का गठन किया हो, मगर जनपद मुरादाबाद के अधिकारी किस तरह मुख्यमंत्री के दावे वादों की हवा निकाल रहे है हम आपको बताते हैं, मुरादाबाद नवीन सब्जी मंडी की सरकारी जमीन पर अवैध रुप से मण्डी की सरकारी जमीन पर आड़ती जिक्रान, गिरीश , मेराज , हुकुम सिंह, ने अपनी आडत के पीछे पड़ी खाली सरकारी नवीन सब्जी मंडी की जमीन पर अवैध रूप से गोदाम बना रखे है, जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर हिन्दू समाज पार्टी ,युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रांशु जोशी ने की है, साथ ही प्रांशु जोशी का कहना के इन भू माफियाओं से मण्डी सचिव ज्योति चौधरी हमसाज होकर इन से नवीन सब्जी मंडी की सरकारी जमीन पर अवैध रुप से कब्जा करा रहीं है, साथ ही प्रांशु जोशी ने मण्डी सचिव ज्योति चौधरी की संपत्ति की जांच के साथ इनके बैक बैलेंस की जांच की जाए ओर अगर इन भू माफियाओ ओर मण्डी सचिव पर कारवाई नही हुईं तो उग्र आंदोलन किया जायेगा साथ ही कहा की मुख्य्मंत्री से मिलकर शिकायत की जायेगी,
- गंभीर लापरवाही बरतने पर थाना पाकबड़ा के प्रभारी निरीक्षक समेत छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर
- शराब की बिक्री में हो रही मनमानी और धांधली को लेकर मंगलवार को अपना दल कमेरावादी ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन
- गणेश महोत्सव पर सर्राफा कमेटी द्वारा निकाली भव्य शोभायात्रा
- आजम खान को जेल भिजवाने वाले आईएएस (Ias) की प्रतिनियुक्ति एक(1) साल फिर बड़ी
- ब्रह्मकुमारीज संस्थान द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।