मुरादाबाद (डेस्क) मंगलवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन-ए की इकाई की ओर से कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। जिसमें AIMIM की ओर से एक संबोधित ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सोपा गया प्रदर्शन में उपस्थित लोगों के द्वारा विनम्र प्रस्ताव पारित किए गए। जिसमें राज्य में व्याप्त आतंक और दहशत को समाप्त किया जाए प्रत्येक नागरिक की जान और माल की सुरक्षा सुरक्षित की जाए व मुस्लिम, दलितों और गरीबों को झूठे मुकदमे में फसाना बंद किया जाए व राज्य सरकार की बुलडोजर नीति के तहत कानूनी प्रक्रिया को ताख पर रखकर मुस्लिमों, दलितों और गरीबों के खिलाफ द्वेष पूर्वक सुनियोजित तरीके से सौतेली व्यवहार बंद किए जाएं तथा देश और प्रदेश में खेलने वाले नफरत के माहौल को समाप्त किया जाए और धर्म, जात के नाम पर समाज में नफरत फैलाने वालों के खिलाफ बिना किसी भेदभाव के कठोर कार्रवाई की जाए।

उन्होंने अपनी मांग रखते हुए कहा कि मोब-लिचिंग की घटना को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएं इस दौरान महानगर अध्यक्ष वकी रशीद एडवोकेट, जिला अध्यक्ष मोहिद फरगानी एडवोकेट, तालिब मलिक, साकिर हुसैन, सलमान अब्बासी, तारीख अनवर, मुजाहिद खान, सद्दाम हुसैन, मोहम्मद आरिफ, जकी राईनी, अरशद अली, साकिर हुसैन, अबु बकर आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
- सेना के शौर्य कों लेकर निकली तिरंगा यात्रा किया तुर्की का बहिष्कार,
- चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से मिले डेढ़ करोड़ रूपये पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार
- भारतबर्षीय जाट महासभा द्वारा पच्चीस (25) बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया
- गैलेक्सी स्पा की आड़ मे चल रहा था सेक्स रैकेट..2 ग्राहक व 6 कॉल गर्ल अरेस्ट,
- ISi के लिए जासूसी करने वाले को ATS ने मुरादाबाद किया गिरफ्तार