Sun. May 25th, 2025

मुरादाबाद (डेस्क) मंगलवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन-ए की इकाई की ओर से कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया। जिसमें AIMIM की ओर से एक संबोधित ज्ञापन महामहिम राष्ट्रपति को जिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सोपा गया प्रदर्शन में उपस्थित लोगों के द्वारा विनम्र प्रस्ताव पारित किए गए। जिसमें राज्य में व्याप्त आतंक और दहशत को समाप्त किया जाए प्रत्येक नागरिक की जान और माल की सुरक्षा सुरक्षित की जाए व मुस्लिम, दलितों और गरीबों को झूठे मुकदमे में फसाना बंद किया जाए व राज्य सरकार की बुलडोजर नीति के तहत कानूनी प्रक्रिया को ताख पर रखकर मुस्लिमों, दलितों और गरीबों के खिलाफ द्वेष पूर्वक सुनियोजित तरीके से सौतेली व्यवहार बंद किए जाएं तथा देश और प्रदेश में खेलने वाले नफरत के माहौल को समाप्त किया जाए और धर्म, जात के नाम पर समाज में नफरत फैलाने वालों के खिलाफ बिना किसी भेदभाव के कठोर कार्रवाई की जाए।

उन्होंने अपनी मांग रखते हुए कहा कि मोब-लिचिंग की घटना को रोकने के लिए उचित कदम उठाए जाएं इस दौरान महानगर अध्यक्ष वकी रशीद एडवोकेट, जिला अध्यक्ष मोहिद फरगानी एडवोकेट, तालिब मलिक, साकिर हुसैन, सलमान अब्बासी, तारीख अनवर, मुजाहिद खान, सद्दाम हुसैन, मोहम्मद आरिफ, जकी राईनी, अरशद अली, साकिर हुसैन, अबु बकर आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Post