Sat. May 24th, 2025

मुरादाबाद (डेस्क) नगर पंचायत पाकबड़ा के मौहल्ला पुराना डाकघर छतरी वाला कुआं में पैसो के विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर में घुसकर लाठी-डंडे और लात घूंसों से हमला कर दिया। दबंगों ने परिवार की महिलाएं तक को नहीं बक्शा जिसमें परिवार की एक महिला समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने पीड़ित की की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।नगर पंचायत पाकबड़ा का है मामला। दंवगो ने घर में घुसकर की मारपीट दरअसल, ये पूरा मामला पाकबड़ा थाना क्षेत्र के मोहल्ला छतरी वाला कुआं पुराना डाकघर का है। मोहल्ला निवासी पीड़ित सुनील कुमार गुप्ता पुत्र जगपाल सरन गुप्ता ने बताया के बड़ा मंदिर निवासी,विपिन चौहान पुत्र देवेन्द्र चौहान व उसके पिता देवेन्द्र चौहान से पैसो को लेकर विवाद चल रहा है। इसी बात की रंजिश को लेकर दिनांक 04.08.2024 को रात्रि 20.30 बजे के आस पास जब मै और मेरा भाई राजीव गुप्ता घर से खाना खाकर बाहर सडक पर टहलने को निकले तो सचिन चौहान, विपिन चौहान पुत्रगण देवेन्द्र चौहान, कुश पुत्र नामालूम व देवेन्द्र चौहान ने प्रार्थी के साथ गन्दी गन्दी गालियां देते हुये लाठी डंडो व धारदार हथियारो से मारपीट शुरु कर दी शौर शराबा सुनकर मेरी भतिजियां पलक व माहिका गुप्ता हमे बचाने आये तो इन लोगो ने उनके साथ भी मारपीट की लोगो की भीड को आता हुआ देखकर ये लोग हमे जान से मारने की धमकी देते हुये वहां से भाग गये, झगडे मे मुझे, मेरे भाई राजीव गुप्ता व भतिजी को चोटे आई है। जिसमें पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है।

Related Post