Sat. May 24th, 2025

मुरादाबाद (डेस्क) विकास प्राधिकरण के बीसी जहां अवैध निर्माणों पर लगातार कार्यवाही करते हुए अवैध निर्माणों पर सील लगा रहे तो कहीं कानूनी कार्रवाई कर उन्हें ध्वस्त करवा रहे हैं, मगर आपको बता दे मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के के और सुपरवाइजर की मिली भगत से लगातार महानगर के अंदर अवैध निर्माण तेजी से हो रहे हैं विकास प्राधिकरण लगातार पब्लिक से अपील कर रहा है कि बिना नक्शा पास कराए अवैध तरीके से निर्माण न कराएं,

मुरादाबाद बिकास प्राधिकरण के जेई गिरीश पाण्डे

उसके बावजूद जेई और सुपरवाइजर की मिली भगत से पैसे और रसूख दार लोग अवैध निर्माण धड्डले से कर रहें है , वही कोई आम आदमी किसी प्रकार का निर्माण करता है तो मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के जेई और सुपरवाइजर दुनिया भर के नियम बता कर उसके निर्माण पर रोक लगा सील लगा देते हैं या उसे ध्वस्त कर दिया जाता है, ताजा मामला दिल्ली रोड स्थित मधुबन गार्डन के निकट श्री बाला मेहंदीपुर बाला जी कार वाशिंग सेंटर के अंदर अवैध रुप से दुकान का निर्माण कराया जा रहा है,

मंडल आयुक्त से अवैध निर्माण की शिकायत करने वाले अजयपाल

जिसकी शिकायत अजयपाल द्वारा पूर्व में बिकास प्राधिकरण से की गई थी, गाटा सख्या 239 जिसमे बाइक कार धुलाई सेंटर है, जिसमे आरोपी देवानंद द्वारा बिना नक्शा पास कराए एमडीए के जेई ओर अन्य कर्मचारियों की मिली भगत से बिना नक्शा पास कराए अबेध तरीके से निर्माण जारी है, साथ ही देवानंद का कहना है बिकास प्राधिकरण के जेई गिरीश पाण्डे हमारे बड़े भाई है, ओर इसलिए स्टॉफ को या रिश्तेदार को निर्माण की जरूरत नहीं होती है,साथी पीड़ित अजय पाल का कहना है कि मैं लगातार मुरादाबाद विकास प्राधिकार से शिकायत कर चुका हूं और उनका लगातार मुझे आश्वासन दिया जा रहा है कि देख देखते हैं देखते हैं मगर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और लगातार अभय तरीके से बिना नक्शे के बिल्डिंग का निर्माण धरने से चल रहा है और मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के अधिकारी कुंभकरण की नींद सोए हुए हैं अब देखना होगा कि इसमें क्या कार्रवाई होती है

Related Post