Sat. May 24th, 2025

मुरादाबाद (डेस्क) उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश को प्रदूषण मुक्त करने के लिए नई से नई योजनाएं और कानून बना रही हो मगर ई कचरा माफिया धडल्ले से ई कचरा जला जनता की सासो में जहर घोल रहे है, आप को बता दे जनपद मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र के पंडित नगला के सिरसी इनायतपुर में अवैध रुप से इलेक्ट्रोनिक कचरे की फैक्ट्री संचालित है

, सूत्रों की माने तो यह ई कचरा फैक्ट्री इमरान ओर नफीस, ओर हाजी नाम के लोग काफी समय से यह ई कचरा फैक्ट्री चलाते है, ओर इस ई कचरा को जलाने से जो धुआं ग्रामीण क्षेत्रो में जाता है उस से भयंकर जानलेवा बीमारी फैलती है, ओर कई बिघो की फसले बर्बाद हो जाती है, ओर तो ओर जहा इस धुएं से उत्पन्न छाई गिरती है वह भूमि बंजर हो जाती है,

आप को बता दे यह पंडित नगला के सिरसी इनायतपुर में एन आर ई वेस्ट कंपनी के नाम से संचालित है, लोगो का कहना है प्रदूषण बिभाग के अधिकारियो को हर महीने एक मोटी रकम ई कचरा माफियाओं द्वारा दी जाती है, इस लिय इन पर कोई कारवाई नही होती है, कई बार इनकी शिकायत हों चुकी है, मगर अधिकारी जांच का नाम देकर उसको ठंडे बस्ते में डाल देती है, अगले ख़बर में आप को बताएंगे इन ई कचरा माफियाओं के सिर पर किन किन तथाकथित पत्रकार, नेता, अधिकारी का हाथ है

Related Post