Sat. May 24th, 2025

मुरादाबाद ( डेस्क) सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष रवि चौधरी समेत कई कार्यकर्ताओं ने थाना मझोला की खुशहालपुर चौकी प्रभारी के खिलाफ एसएसपी को दिया शिकायती पत्र।आपको बता दें जहां एक तरफ सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ पुलिस के मुखिया को लगातार दिशा निर्देश दे रहे हो लेकिन जनता से पुलिस दुर्व्यवहार न करें, मैत्रीपूड से बात करें मगर पुलिस है के उसे सुर्खियों में रहने की आदत बन गई है ,ताजा मामला जनपद मुरादाबाद के थाना मझोला की खुशहालपुर चौकी प्रभारी का है। शनिवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के कार्यकर्ता पहले क्षेत्राधिकारी सिविल लाइन कार्यालय गए, किसी कारण उनके ना मिलने पर सभी कार्यकर्ता एसएसपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने एक शिकायती पत्र दिया जिसमें बताया गया कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का कार्यकर्ता राहुल पाल बैंक कॉलोनी का निवासी है उसके घर लगभग एक दर्जन लोग घुस आए थे, और उसके साथ गाली गलौज करने लगे, जिसकी शिकायत पीड़ित राहुल खुशहालपुर चौकी गया था, पहले तो चौकी पर मौजूद सिपाहियों ने पूछताछ कर प्रार्थना पत्र लेकर रख लिया और आश्वासन दिया आपका मुकदमा दर्ज हो जाएगा। आरोपियो के खिलाफ सख्त करवाई की जायेगी जब अगले दिन खुशहालपुर चौकी प्रभारी योगेश शर्मा ने राहुल को चौकी बुलाया, ओर उसके साथ अभद्र शब्दों का प्रयोग कर अभद्रता पर उतारू हो गए, और पूछा तेरे घर में कौन-कौन रहता है-राहुल ने अपने परिवार के बारे में बताया तो उन्होंने पूरे परिवार को महिला सहित चौकी पर बुला लिया फिर सभी को शाम तक चौकी पर बैठाया रखा जबकि महिलाओं से बात करने के लिए चौकी में कोई महिला सिपाही नहीं थी बताया कि इस घटना का पता चला तो सुभासपा के जिला अध्यक्ष रवि चौधरी ने चौकी प्रभारी से फोन पर बात की तो, दरोगा नें उनसे भी अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। इस दौरान रवि चौधरी ने बताया कि दरोगा जी के इस अभद्र भाषा की ऑडियो रिकॉर्डिंग भी मेरे फोन में है, कहा ऐसे चौकी प्रभारी के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाए, इस मौके पर प्रशांत सिंह, राहुल ठाकुर, लड्डू चौधरी, सोनू सैनी आदि मौजूद रहे।

Related Post