Sat. May 24th, 2025

मुरादाबाद (डेस्क) जिला अध्यक्ष पद के लिए अनुराग एवं जिला मंत्री अभिषेक सिंह भारी मतों के अंतर से विजयी घोषित किए गए । साथी कर्मचारियों ने भांगड़े की थाप पर थिरकते हुए अपनी खुशी का इजहार किया ।नौ सदस्यीय कार्यकारिणी के लिए तीन पदों पर एक तरफा मुकाबला देखने को मिला, जबकि 6 पद पर प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए ।अध्यक्ष पद पर अनुराग एवं संजीव कुमार सक्सेना के बीच मुकाबला हुआ जिसमें 77 वोटो में से 66 मत अनुराग एवं 11 मत संजीव कुमार सक्सेना ने प्राप्त किये । इस तरह अध्यक्ष पद के लिए अनुराग 55 मतों के भारी अंतर से कामयाब हुए। जिला मंत्री पद पर अभिषेक सिंह एवं कुलदीप वन के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें अभिषेक सिंह को 63 एवं कुलदीप वन को 14 मत प्राप्त हुए । 49 मतों से विजयी घोषित किए गए अभिषेक सिंह को कलेक्ट्रेट कर्मचारियों ने *लगातार दूसरी बार जिला मंत्री के पद पर भारी मतों से विजयी* बनाया है। कोषाध्यक्ष पद पर श्रवण कुमार और अनीता रानी के बीच मुकाबला हुआ श्रवण कुमार को 67 एवं अनिता रानी को 10 मत प्राप्त हुए इस तरह श्रवण कुमार 57 मतों से विजयी घोषित किए गए । इनके अलावा अनिल सैनी वरिष्ठ उपाध्यक्ष एजाज अहमद संयुक्त मंत्री हरकेश कुमार संगठन मंत्री सोनू सिंह ऑडिटर एवं दुरदाना इकबाल सांस्कृतिक एवं क्रीडा मंत्री पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए ।नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह ने शपथ दिलाई ।नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष अनुराग ने कहा कि वह कलेक्ट्रेट कर्मचारियों के हित में कार्य करेंगे किसी भी स्तर पर कर्मचारियों का उत्पीड़न बर्दाश्तों नहीं किया जाएगा ।शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न होने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पूर्व जिला अध्यक्ष गोपी कृष्ण ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कर्मचारी हित में बिना किसी दबाव के कार्य करने की सलाह दी ।याद दिला दे की उत्तर प्रदेश मिनिस्ट्रियल कलेक्ट्रेट कर्मचारी संघ के चुनाव हेतु मतदाताओं की कुल संख्या 79 है जिसमें भारी उत्साह का परिचय देते हुए 77 कर्मचारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।इस दौरान नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने कलेक्ट्रेट में स्थापित कर्मचारी नेता स्वर्गीय सुधाकर शर्मा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।इस मौके पर सभी कलेक्ट्रेट कर्मचारी उपस्थित रहे तथा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई दी।

Related Post