मुरादाबाद (डेस्क ) गुरुवार को पंचायत भवन सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने आकर जिला कार्यकारिणी गठन के साक्षी बने। कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर तथा भारतीय किसान संघ के ध्वज को फहराकर की गई उसके उपरांत भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष द्वारा पूर्व में जिला कार्यकारिणी को भंग किया गया तथा उसके उपरांत चुनाव अधिकारी प्रांत उपाध्यक्ष व जनपद मुरादाबाद के प्रभारी चौधरी नरेंद्र सिंह द्वारा जनपद कार्यकारिणी के चुनाव के अंतर्गत गठन किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष व जिला मंत्री के निर्वाचन से संबंधित दो ब्लाकों के अध्यक्षों में प्रस्ताव व समर्थन किया उसके उपरांत उपस्थित सभी लोगों ने ओम ध्वनि के साथ अपनी सहमति व्यक्त की। इस प्रकार भारतीय किसान संघ के नए जिला अध्यक्ष के रूप में ओमवीर सिंह तथा जिला मंत्री के रूप में नितिन कुमार को चुना गया। इसके अलावा शिवराज सिंह राठी जिला उपाध्यक्ष, पवन कोहली जिला प्रचार प्रमुख सहीत 21 सदस्य कार्यकारिणी का गठन हुआ, इसके पश्चात शोभा यात्रा निकाली गई जिला अध्यक्षता में जिलाधिकारी मुरादाबाद को किसानों की संबंधित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया

, इस दौरान बड़ी संख्या में किसान पदाधिकारी व कार्यकर्ता जिला कलेक्टर मुरादाबाद पहुंचे और नारेबाजी कर अपनी प्रभावी उपस्थिति दी। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता निवर्तमान जिलाध्यक्ष तेजभान सिंह राघव तथा वर्तमान जिला अध्यक्ष ओमवीर सिंह द्वारा व वह संचालन पवन कोहली जिला प्रचार प्रमुख द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भारतीय किसान संघ के प्रांत संगठन मंत्री सुनील कुमार, प्रांत उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह, प्रांत मंत्री जितेंद्र, विभाग संगठन मंत्री रमेश, निवर्तमान जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह राघव, प्रांत जैविक प्रमुख जुगनेश राघव, मास्टर उदल आदि मौजूद रहे।
- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं
- बाप ने बेटे की शूटरों को सुपारी दे कराई हत्या, पुलिस ने किया खुलासा चार गिरफ्तार