मुरादाबाद में आर्यभट्ट इंटरनेशनल स्कूल में सीएम योगी आदित्यनाथ ने दौरे के दौरान रोजगार मेले का उद्घाटन किया है वही इस अवसर पर डिजाइनको एक्सपोर्ट मुरादाबाद द्वारा ODOP (ONE DISTRICT ONE PRODUCT) के अन्तर्गत स्टॉल लगाया गया था वही मेला परिसर में भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा डिजाइनको एक्सपोर्ट के द्वारा लगाए गए स्टॉल को देखा और उसमें रखे उत्पादों की काफी प्रशंसा की आपको ये भी बता दे डिजाइनको के डायरेक्टर्स विपुल लोहिया बा अनुभव लोहिया एवं अनमोल लोहिया द्वारा सीएम योगी का जोरदार का स्वागत किया गया वही डिजाइनको के डायरेक्टर्स द्वारा माननीय मुख्यमंत्री को यह बताया कि पिछले वर्ष 2023-24 में डिजाइनको द्वारा लगभग 700 करोड़ रूपये का निर्यात किया गया है। तथा वर्तमान में लगभग 6000 कर्मचारी कार्यरत है। डिजाइनको का लक्ष्य वर्ष 2026-27 तक निर्यात को 1500 करोड़ रूपये तथा 15000 कर्मचारीयों का रोजगार सृजन करना है। जिसे देखसीएम योगी द्वारा ने कि मुरादाबाद के निर्यातकों ने पूरे विश्व में उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है और यहाँ के निर्यातको ने अपने लघु उद्योगो के माध्यम से भी बेरोजगारी दूर कर देश की उन्नति में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इस सराहना कार्य को देखमुख्यमंत्री ने निर्यात के प्रोत्साहन के लिए हरसम्भव सहयोग करने का भी आश्वासन दिया
- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं
- बाप ने बेटे की शूटरों को सुपारी दे कराई हत्या, पुलिस ने किया खुलासा चार गिरफ्तार