मुरादाबाद (डेस्क) उत्तर प्रदेश सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ प्रदेश की पुलिस को जनता से मित्रता पूर्वक व्यवहार करने के दिशा निर्देश देते हो, मगर पुलिस अपने कारनामों को लेकर हमेशा जनता के मन में कुछ न कुछ छाप छोड़ देती है लेकिन हम जो आप को तस्वीरे दिखाने जा रहे उसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है,

मामला थाना कटघर क्षेत्र के पुराना टोल का है, जहा कार और बाईक के बीच टक्कर में दो लोग गम्भीर रूप से घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़े थे,

तभी बहा से मुरादाबाद जनपद के कप्तान सतपाल अंतिल का काफिला गुजर रहा था जैसे ही कप्तान साहब की नजर घायलों पर पड़ी तो तुरंत अपना काफिला रुकवा कर घायलों को अपनी एस्कोर्ट गाड़ी से उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा घायलों का कहना है

मुरादाबाद एसएसपी सतपाल अंतिल हमारे लिए जैसे फरिश्ता बनके आए हो, घायलों के साथ साथ जिसने भी सुना उसने एसएसपी सतपाल अंतिल की जमकर प्रशंसा की
- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं
- बाप ने बेटे की शूटरों को सुपारी दे कराई हत्या, पुलिस ने किया खुलासा चार गिरफ्तार