Sat. May 24th, 2025

मुरादाबाद (डेस्क) उत्तर प्रदेश सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों को लेकर नए से नए कानून ला रहे हो और वही उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया को दिशा निर्देश दे रहे हो के महिला पर होने वाले अपराधों को रोकने के लिए अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें, मगर जनपद मुरादाबाद की शहर कोतवाली पुलिस कैसे मुख्य मंत्री के आदेशों की हवा निकाल रही है हम आप को बताते है, शहर कोतवाली क्षेत्र के ताड़ीखाना की रहने वाली एक महिला ने सुप्रीम मोस्ट ड्राईक्लीन संचालक सचिन दिबाकर पर आरोप लगाते हुए बताया की कुछ दिन पूर्व आरोपी सचिन ने मेरे पति को पैसे उधार देकर एक ई रिक्शा दिलाई थी, उसके बाद से आरोपी सचिन लगातार मुझसे छेड़खानी करने लगा ओर कई बार अश्लिलता भी करी ओर जब मैने विरोध किया तो आरोपी कहता था की तेरे पति को मेने उधार पैसे दिए है, जिसके चेक भी मेने बाउंस करा लिए है अगर तूने मेरी चाहत पूरी नहीं करी तो में तुझे और तेरे पति को जेल भिजबा दूंगा पीड़िता आरोपी की इन बातो से इतनी भयभीत हो गई के उसने आत्मघाती कदम उठा लिया पीड़िता गम्भीर हालात में जिला अस्पताल में भर्ती है , वही आरोपी सुपर मोस्ट ड्राइक्लीनर संचालक का कहना है, इसको मैने पैसे उधार दिए थे, जब मैने अपने पैसे मांगे तो यह मुझ पर झूठा आरोप लगा रही है, फिलहाल अब देखना होगा योगी पुलिस इस पुरे मामले में क्या कारवाई करती है

Related Post