मुरादाबाद (डेस्क) उत्तर प्रदेश सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीतियां ला रहे हो लेकिन प्रदेश के मुखिया के दाबे वादों की हवा किस तरह मुरादाबाद एसडीएम सदर के यहा तैनात कर्मचारी हवा निकाल रहे है,

हम आप को बताते है दलित समाज के नेता लल्ला बाबू द्रविड ने एसडीएम सदर के ऑफिस में संविदा तैनात बाबू महेश पर आरोप लगाते हुए कहा की जन्म प्रमाण पत्र की फाइल आगे बड़ाने को लेकर प्रति फाइल दो हज़ार रिश्वत की मांग की आप बताए दलित नेता लल्ला बाबू के परिजनों के चार जन्म प्रमाण पत्र बनने थे

एसडीएम सदर
जिसको लेकर महेश ने प्रति फाइल पास करने के दो हजार के हिसाब से आठ हज़ार रुपए की मांग की थी, जब पैसे नही दिए तो फाइल पास नहीं हुईं,

आरोपी महेश
जबकि लल्ला बाबू द्रविड ने महेश का एसडीएम सदर के ऑफिस में काम करते हुए फ़ोटो मिडिया को दिया है, जब इस पूरे प्रकरण को लेकर एसडीएम सदर से बात की तो उनका कहना है, महेश नाम का कोई भी युवक हमारे ऑफिस में नही करता है,
- सेना के शौर्य कों लेकर निकली तिरंगा यात्रा किया तुर्की का बहिष्कार,
- चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से मिले डेढ़ करोड़ रूपये पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार
- भारतबर्षीय जाट महासभा द्वारा पच्चीस (25) बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया
- गैलेक्सी स्पा की आड़ मे चल रहा था सेक्स रैकेट..2 ग्राहक व 6 कॉल गर्ल अरेस्ट,
- ISi के लिए जासूसी करने वाले को ATS ने मुरादाबाद किया गिरफ्तार