मुरादाबाद (डेस्क) उत्तर प्रदेश सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीतियां ला रहे हो लेकिन प्रदेश के मुखिया के दाबे वादों की हवा किस तरह मुरादाबाद एसडीएम सदर के यहा तैनात कर्मचारी हवा निकाल रहे है,

हम आप को बताते है दलित समाज के नेता लल्ला बाबू द्रविड ने एसडीएम सदर के ऑफिस में संविदा तैनात बाबू महेश पर आरोप लगाते हुए कहा की जन्म प्रमाण पत्र की फाइल आगे बड़ाने को लेकर प्रति फाइल दो हज़ार रिश्वत की मांग की आप बताए दलित नेता लल्ला बाबू के परिजनों के चार जन्म प्रमाण पत्र बनने थे

एसडीएम सदर
जिसको लेकर महेश ने प्रति फाइल पास करने के दो हजार के हिसाब से आठ हज़ार रुपए की मांग की थी, जब पैसे नही दिए तो फाइल पास नहीं हुईं,

आरोपी महेश
जबकि लल्ला बाबू द्रविड ने महेश का एसडीएम सदर के ऑफिस में काम करते हुए फ़ोटो मिडिया को दिया है, जब इस पूरे प्रकरण को लेकर एसडीएम सदर से बात की तो उनका कहना है, महेश नाम का कोई भी युवक हमारे ऑफिस में नही करता है,
- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं
- बाप ने बेटे की शूटरों को सुपारी दे कराई हत्या, पुलिस ने किया खुलासा चार गिरफ्तार