मुरादाबाद (डेस्क) उत्तर प्रदेश सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ भले ही प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीतियां ला रहे हो लेकिन प्रदेश के मुखिया के दाबे वादों की हवा किस तरह मुरादाबाद एसडीएम सदर के यहा तैनात कर्मचारी हवा निकाल रहे है,

हम आप को बताते है दलित समाज के नेता लल्ला बाबू द्रविड ने एसडीएम सदर के ऑफिस में संविदा तैनात बाबू महेश पर आरोप लगाते हुए कहा की जन्म प्रमाण पत्र की फाइल आगे बड़ाने को लेकर प्रति फाइल दो हज़ार रिश्वत की मांग की आप बताए दलित नेता लल्ला बाबू के परिजनों के चार जन्म प्रमाण पत्र बनने थे

एसडीएम सदर
जिसको लेकर महेश ने प्रति फाइल पास करने के दो हजार के हिसाब से आठ हज़ार रुपए की मांग की थी, जब पैसे नही दिए तो फाइल पास नहीं हुईं,

आरोपी महेश
जबकि लल्ला बाबू द्रविड ने महेश का एसडीएम सदर के ऑफिस में काम करते हुए फ़ोटो मिडिया को दिया है, जब इस पूरे प्रकरण को लेकर एसडीएम सदर से बात की तो उनका कहना है, महेश नाम का कोई भी युवक हमारे ऑफिस में नही करता है,
- गंभीर लापरवाही बरतने पर थाना पाकबड़ा के प्रभारी निरीक्षक समेत छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर
- शराब की बिक्री में हो रही मनमानी और धांधली को लेकर मंगलवार को अपना दल कमेरावादी ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन
- गणेश महोत्सव पर सर्राफा कमेटी द्वारा निकाली भव्य शोभायात्रा
- आजम खान को जेल भिजवाने वाले आईएएस (Ias) की प्रतिनियुक्ति एक(1) साल फिर बड़ी
- ब्रह्मकुमारीज संस्थान द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।