मुरादाबाद (डेस्क) meningomyelocoele सर्जरी द्वारा इलाज कर शिशु को दिया गया नया जीवन यह जटिल सर्जरी हमारे कुशल न्यूरोसर्जन डॉ. मयंक नक्कीपुरिया, नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रशांत पांडे और कुशल एनेस्थेटिक डॉ सलिल सिंह विशेषज्ञों की टीम द्वारा की गई हैं। नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रशांत पांडे ने जानकारी दी की यह Meningo myelocoele काफी बड़ा था जिसका साइज 33 सेंटीमीटर था और बच्चे के मां-बाप 15 दिन से कई अस्पतालों के चक्कर लग रहे थे और यह सर्जरी आयुष्मान योजना के तहत मरीज से बिना कोई खर्च लिए की गई है | डॉ मयंक नक्कीपुरिया ने Meningo myelocoele सर्जरी प्रक्रिया के संबंध में निम्नलिखित जानकारी दी | बच्चों में Meningo myelocoele बीमारी क्या होती है? Meningo myelocoele एक जन्म दोष है जिसमें रीढ़ की हड्डी और मेनिंजेस (मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी को ढकने वाली झिल्ली) के बीच एक असामान्य कनेक्शन होता है। यह कनेक्शन रीढ़ की हड्डी के आसपास दबाव डाल सकता है, जिससे न्यूरोलॉजिकल समस्याएं हो सकती हैं। क्यों आवश्यक है Meningo myelocoele सर्जरी ? रीढ़ की हड्डी पर दबाव को कम करने और न्यूरोलॉजिकल समस्याओं के जोखिम को कम करने के लिए आवश्यक है। यह सर्जरी Meningo myelocoele के कारण होने वाली जटनाओं को रोकने में मदद कर सकती है, जैसे कि : पैरों का पक्षाघात, मूत्र असंयम, मल असंयम, सीखने की कठिनाइयाँ सर्जरी की प्रक्रिया ? Meningo myelocoele सर्जरी एक जटिल प्रक्रिया है जो एक न्यूरोसर्जन द्वारा की जाती है। सर्जरी के दौरान, सर्जन रीढ़ की हड्डी और मेनिंजेस के बीच असामान्य कनेक्शन को ठीक करता है और रीढ़ की हड्डी पर दबाव को कम करता है।

सर्जरी के बाद क्या उम्मीद करें ?
सर्जरी के बाद, बच्चे को अस्पताल में रहना पड़ सकता है ताकि डॉक्टर उसकी स्थिति की निगरानी कर सकें। बच्चे को दर्द से राहत देने के लिए दवाएं दी जा सकती हैं। सर्जरी के बाद, बच्चे को थेरेपी की आवश्यकता हो सकती है ताकि वह चलना, बात करना और अन्य गतिविधियाँ सीख सके।

Meningomyelocoele सर्जरी के लाभ
सर्जरी से कई लाभ हो सकते हैं, जैसे कि : न्यूरोलॉजिकल समस्याओं के जोखिम को कम करना, बच्चे के भविष्य की जीवन की गुणवत्ता में सुधार, बच्चे के विकास और सीखने में मदद करना
अगर आपके बच्चे को meningomyelocoele है, तो कृपया डॉ. मयंक नक्कीपुरिया न्यूरोसर्जन और नवजात शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रशांत पांडे एशियन विवेकानंद हॉस्पिटल मुरादाबाद से संपर्क करें।
माइलो सील सर्जरी के माध्यम द्वारा सफल इलाज के लिए एशियन विवेकानंद अस्पताल मुरादाबाद के मेडिकल डायरेक्टर डॉ प्रशांत पांडे, रीजनल डायरेक्टर डॉक्टर हिलाल अहमद ने डॉ. मयंक नक्कीपुरिया एवं टीम को शुभकामनाएं दी। सेंटर हेड शोएब मलिक ने आभार व्यक्त किया साथ ही साथ ही यह भी बताया कि अस्पताल में न्यूरोसर्जरी विभाग में भविष्य में भी इसी प्रकार नई-नई तकनीक से मरीजों का इलाज किया जाता रहेगा |
- सेना के शौर्य कों लेकर निकली तिरंगा यात्रा किया तुर्की का बहिष्कार,
- चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से मिले डेढ़ करोड़ रूपये पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार
- भारतबर्षीय जाट महासभा द्वारा पच्चीस (25) बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया
- गैलेक्सी स्पा की आड़ मे चल रहा था सेक्स रैकेट..2 ग्राहक व 6 कॉल गर्ल अरेस्ट,
- ISi के लिए जासूसी करने वाले को ATS ने मुरादाबाद किया गिरफ्तार