मुरादाबाद (डेस्क) एशियन विवेकानंद सुपर मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में डॉक्टर सुदीप चक्रवती गैस्ट्रोलोजी द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमे डॉक्टर सुदीप ने बताया कि हमारे अस्पताल में एकेलेसिया कार्डिया बीमारी से ग्रस्त मरीज का इलाज PER ORAL ENDOSCOPY MAYOTOMY विधि द्वारा ऑपरेशन कर मरीज को स्वस्थ कर दिया आप को बता जनपद अमरोहा निवासी शीला देवी एकेलेसिया कार्डिया बीमारी से ग्रसित थी मरीज ने गाजियाबाद ब अन्य जगहों पर भी इलाज कराया लेकीन आराम नही मिला तो उन्होंने मुरादाबाद जनपद के एशियन विवेकानंद हॉस्पिटल के डॉक्टर सुदीप चक्रवती ने मरीज का बेरियम जांच के द्वारा

जांच कर PER ORAL ENDOSCOPY MAYOTOMY द्वारा मरीज का सफल ऑपरेशन कर नई जिंदगी दी आप को बताते चले मुरादाबाद मंडल में पहली बार एंद्रोस्कोपी द्वारा एकेलेसिया कार्डिया जैसी खतरनाक जानलेवा बीमारी का सफल ऑपरेशन हुआ साथ ही मरीज शीला और उसके परिजनों ने अस्पताल व डॉक्टर और कर्मचारियों की जमकर तारीफ करते हुए

कहा की में बहुत जगह अस्पतालों में जाकर काफी समय ओर पैसा बर्बाद किया लेकिन जब में एशियन विवेकानंद अस्पताल में ऑपरेशन कराया तब से में स्वस्थ हू, और मेरे कम पैसों में बेहतर ईलाज मिला
- गंभीर लापरवाही बरतने पर थाना पाकबड़ा के प्रभारी निरीक्षक समेत छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर
- शराब की बिक्री में हो रही मनमानी और धांधली को लेकर मंगलवार को अपना दल कमेरावादी ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन
- गणेश महोत्सव पर सर्राफा कमेटी द्वारा निकाली भव्य शोभायात्रा
- आजम खान को जेल भिजवाने वाले आईएएस (Ias) की प्रतिनियुक्ति एक(1) साल फिर बड़ी
- ब्रह्मकुमारीज संस्थान द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।