मुरादाबाद (डेस्क) आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक व आध्यात्मिक और मानवतावादी धर्मगुरू श्रीश्री रविशंकर महाराज -दो दिवसीय कार्यक्रम में महानगर मुरादाबाद पहुंचे, उन्होंने ग्राम प्रधान सम्मेलन में किसानों के हित में चर्चा की, इसके पश्चात श्रीश्री रविशंकर ने राजन एनक्लेव में लोहिया परिवार के सदस्यों को आशीर्वाद दिया।

तत्पश्चात आर्ट ऑफ़ लिविंग के सदस्यों ने गुरु श्रीश्री के ठहरने की व्यवस्था लोहिया परिवार में की गई। जहां मंगलवार की सुबह लोहिया परिवार ने पूजा-अर्चना कर उनका तिलक किया और फूल मालाएं पहनाई। इसके पश्चात सभी सदस्यों ने एक-एक कर आध्यात्मिक श्रीश्री रविशंकर के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया, वहीं श्रीश्री ने लोहिया परिवार की तरक्की और उन्नति के लिए ईश्वर से कामना की। इस शुभ अवसर पर लोहिया परिवार के विनीत लोहिया, विभोर लोहिया, विपिन लोहिया, विनय लोहिया, पीयूष लोहिया, अनमोल लोहिया, अनुभव लोहिया, वरुण लोहिया, अकरस लोहिया आदि मौजूद रहे।
- सेना के शौर्य कों लेकर निकली तिरंगा यात्रा किया तुर्की का बहिष्कार,
- चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से मिले डेढ़ करोड़ रूपये पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार
- भारतबर्षीय जाट महासभा द्वारा पच्चीस (25) बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया
- गैलेक्सी स्पा की आड़ मे चल रहा था सेक्स रैकेट..2 ग्राहक व 6 कॉल गर्ल अरेस्ट,
- ISi के लिए जासूसी करने वाले को ATS ने मुरादाबाद किया गिरफ्तार