मुरादाबाद (डेस्क) आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक व आध्यात्मिक और मानवतावादी धर्मगुरू श्रीश्री रविशंकर महाराज -दो दिवसीय कार्यक्रम में महानगर मुरादाबाद पहुंचे, उन्होंने ग्राम प्रधान सम्मेलन में किसानों के हित में चर्चा की, इसके पश्चात श्रीश्री रविशंकर ने राजन एनक्लेव में लोहिया परिवार के सदस्यों को आशीर्वाद दिया।

तत्पश्चात आर्ट ऑफ़ लिविंग के सदस्यों ने गुरु श्रीश्री के ठहरने की व्यवस्था लोहिया परिवार में की गई। जहां मंगलवार की सुबह लोहिया परिवार ने पूजा-अर्चना कर उनका तिलक किया और फूल मालाएं पहनाई। इसके पश्चात सभी सदस्यों ने एक-एक कर आध्यात्मिक श्रीश्री रविशंकर के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया, वहीं श्रीश्री ने लोहिया परिवार की तरक्की और उन्नति के लिए ईश्वर से कामना की। इस शुभ अवसर पर लोहिया परिवार के विनीत लोहिया, विभोर लोहिया, विपिन लोहिया, विनय लोहिया, पीयूष लोहिया, अनमोल लोहिया, अनुभव लोहिया, वरुण लोहिया, अकरस लोहिया आदि मौजूद रहे।
- पिछड़ा वर्ग आरक्षण में उपवर्गीकरण कराए सरकार, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव उसी आधार पर हों: सत्यपाल तोमर
- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं