मुरादाबाद (डेस्क) जिन पर रोकने की जिम्मेदारी है वही चंद रूपये लेकर अबैध कार्यो को करने की दे रहे इजाजत खुशहालपुर में ब्रेड फैक्ट्री के सामने बिना नक्श पास के ही वन रहे कंपलेक्स मार्केट भ्रष्टाचार मुक्त भारत और सुशासन का नारा लेकर केंद्र व प्रदेश में आई भाजपा की सरकार मे शासन द्वारा प्राधिकरण को शहरी क्षेत्र व शहर की सीमा से लगे क्षेत्रों मे आवास बनाने से पहले उक्त भवन का नक्शा प्राधिकरण से पास कराया जाना अनिवार्य कर दिया था।जिसमें कई तरह के शुल्क जुड़े होते हैं। मुरादाबाद शहर के खुशहालपुर क्षेत्र मे ब्रेड फैक्ट्री के सामने विना नक्शे के ही बना डाला 300 वर्ग गज मे कंपलेक्स प्राधिकरण के कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की मिली भगत के चलते जमकर अवैध निर्माण हो रहे हैं। बिना नक्शा पास के ही वना डाला कंपलेक्स सरकार को करोड़ों रुपए के राजस्व का चूना लगा रहे प्राधिकरण अधिकारी ऐसा कहना बेईमानी होगा की प्राधिकरण के शीर्ष अधिकारियों का इसमें कोई हाथ नही या इनकी कोई हिस्सेदारी नहीं यह तो जांच के बाद ही साफ हो पायेगा लेकिन प्राधिकरण मे मौजूद कुछ भ्रष्ट अधिकारियों की मिली भगत के चलते दर्जनों से ज्यादा अवैध कालोनियां बसाई जा चुकी हैं प्राधिकरण द्वारा कुछ चंद रुपयों लेकर ऐसे मकानो को बनाने की परमिशन देदी जाती हैं जो मानकों से कोशो दूर है ।मुरादाबाद कुंभकरण जेसे सोते विभाग में शिकायत के बाद भी हलचल नहीं मंडल आयुक्त द्वारा मामले को गम्भीरता से लेते हुए पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करा ली जाए तो कौन कौन इसमें शामिल है या रहे सबका कच्चा चिट्ठा खुलकर सामने होगा
- गंभीर लापरवाही बरतने पर थाना पाकबड़ा के प्रभारी निरीक्षक समेत छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर
- शराब की बिक्री में हो रही मनमानी और धांधली को लेकर मंगलवार को अपना दल कमेरावादी ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन
- गणेश महोत्सव पर सर्राफा कमेटी द्वारा निकाली भव्य शोभायात्रा
- आजम खान को जेल भिजवाने वाले आईएएस (Ias) की प्रतिनियुक्ति एक(1) साल फिर बड़ी
- ब्रह्मकुमारीज संस्थान द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।