मुरादाबाद (डेस्क) शहर में नशे के कारोबार में महिलाओं की एंट्री शहर के लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं. नशे के सौदागरों का ये पैंतरा न केवल शहर से, बल्कि शहर से लगे देहात में संचालित यूनिवर्सिटी नगर पंचायतो ओर दूसरे हिस्सों में भी देखने को मिल रहा है, जो पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती बन चुकी है.मुरादाबाद शहर में नशे के अवैध और काले कारोबार में महिलाओं की एंट्री ने नशे के काले कारोबार को और भी मजबूती दी है. खास तौर से बात की जाए तो युवा वर्ग युवतियां और महिलाएं आसानी से नशे के कारोबार के दलदल में फंसती जा रही हैं. महिलाओं पर किसी को जल्दी शक नहीं होता और पुलिस की आँखों मे धूल झोंकने मे भी आसानी होती है, महिलाएं आसानी से छुपा कर गांजा, अफीम, और नशीली टेबलेट इंजेक्शन को अपने ग्राहकों तक पहुचाती मिली जानकारी के अनुसार, ड्रग्स बेचने वाली महिलाओं का एक स्थान निश्चित होता है, जहां वे पहले से खड़ी रहती हैं उन जैसी ही महिला खरीदार व उनके एजेंट उन तक पहुंचकर आसानी से ड्रग्स खरीदकर अपने साथ ले जाते हैं और शहर से लेकर नगर पंचायतो व देहात में सप्लाई करतें हैं ,पुलिस महिलाओं पर शक नहीं करती और उनकी चेकिंग भी बगैर महिला पुलिस के नहीं कर पाती. इस कारण उन्हें पकड़ना आसान नहीं होता. इसी का फायदा नशे के तस्कर उठाते हैं और पैसे की लालच देकर उन्हें अपने झांसे में लेते हैं।
- पिछड़ा वर्ग आरक्षण में उपवर्गीकरण कराए सरकार, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव उसी आधार पर हों: सत्यपाल तोमर
- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं