मुरादाबाद (डेस्क) शहर में नशे के कारोबार में महिलाओं की एंट्री शहर के लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं. नशे के सौदागरों का ये पैंतरा न केवल शहर से, बल्कि शहर से लगे देहात में संचालित यूनिवर्सिटी नगर पंचायतो ओर दूसरे हिस्सों में भी देखने को मिल रहा है, जो पुलिस के लिए भी बड़ी चुनौती बन चुकी है.मुरादाबाद शहर में नशे के अवैध और काले कारोबार में महिलाओं की एंट्री ने नशे के काले कारोबार को और भी मजबूती दी है. खास तौर से बात की जाए तो युवा वर्ग युवतियां और महिलाएं आसानी से नशे के कारोबार के दलदल में फंसती जा रही हैं. महिलाओं पर किसी को जल्दी शक नहीं होता और पुलिस की आँखों मे धूल झोंकने मे भी आसानी होती है, महिलाएं आसानी से छुपा कर गांजा, अफीम, और नशीली टेबलेट इंजेक्शन को अपने ग्राहकों तक पहुचाती मिली जानकारी के अनुसार, ड्रग्स बेचने वाली महिलाओं का एक स्थान निश्चित होता है, जहां वे पहले से खड़ी रहती हैं उन जैसी ही महिला खरीदार व उनके एजेंट उन तक पहुंचकर आसानी से ड्रग्स खरीदकर अपने साथ ले जाते हैं और शहर से लेकर नगर पंचायतो व देहात में सप्लाई करतें हैं ,पुलिस महिलाओं पर शक नहीं करती और उनकी चेकिंग भी बगैर महिला पुलिस के नहीं कर पाती. इस कारण उन्हें पकड़ना आसान नहीं होता. इसी का फायदा नशे के तस्कर उठाते हैं और पैसे की लालच देकर उन्हें अपने झांसे में लेते हैं।
- गड़ासे से फर्म कर्मी पर दबंग ने किया हमला, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई, हमले का वीडियो आया सामने
- एमडीए में सहायक अभियंता ने विशेष सचिव के आदेशों की उड़ाई धज्जियां
- आबकारी विभाग की मिली भगत से मानक के विरुद्ध संचालित हो रही शराब की दुकानें
- अयोध्या में धर्म ध्वजा रोहण को लेकर जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने जताया उत्साह, दिल्ली धमाकों और SIR सत्यापन प्रक्रिया पर भी रखी राय
- अपना दल (एस) ने मनाई सरदार पटेल की 150वीं जयंती, बरेली में स्थापना दिवस की तैयारी तेज

