Sat. Dec 13th, 2025

शौचालय सफाई के बाद भी नहीं मिल पा रहा महिलाओं का मानदेय, किया प्रदर्शन

मुरादाबाद (डेस्क ) गुरुवार को ग्रामीण महिलाओं को मानदेय नहीं देने के विरोध में प्रदर्शन कर, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।आपको बता दें राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह के आवाहन पर प्रदेश संयोजक सतीश चंद्र बामनिया के निर्देशन में जिला अध्यक्ष जयप्रकाश एवं राहुल द्वारा भारत युग जनता पार्टी के बैनर तले ग्रामीण महिलाओं को मानदेय नहीं देने के विरोध में भारी संख्या में एकत्र हुई महिलाओं ने अंबेडकर पार्क में जोरदार प्रदर्शन किया। इसके पश्चात सभी महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंचीं, जहां उन्होंने एक ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि समस्त केयर टेकर ग्रामीण सामूहिक शौचालय पर अपनी सफाई सेवा और शासन का पालन पूर्ण रूप से कर रहे हैं। जिसे शासन द्वारा चलाए गए स्वयं सहायता समूह द्वारा महिलाओं को केयर टेकर के रूप में तैनात किया गया है, जिसका भुगतान 9 हजार रुपए ग्राम पंचायत के समूह खाते में करना होता है तथा 6 हजार रुपए महिला केयर टेकर का मानदेय होता है और 3 हजार रुपए उक्त शौचालय की साफ सफाई सामग्री प्रतिमाह खर्च होता है तथा समूह महिलाएं उनके मानदेय निकलवाने में आना-कानी करती हैं। जबकि मानदेय निकलवाने उक्त समूह महिलाएं उनके मानदेय शुल्क से शुल्क वसूल करती हैं। जिनको समूह अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष प्रधान के साथ मिलकर उसके सहयोग से गवन कर जाती हैं, बताया कि विरोध करने पर स्वयं सहायता समूह की महिलाएं व ग्राम प्रधान उनको हटाने की धमकी लगातार देते रहते हैं, जिससे उन्हें अपने घरों को चलाने में अत्यधिक आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान आशा देवी, ज्योति, शशिबाला, गीता, ममता, रजनी, सुमित्रा, मीरा, लता, कुसुम, मोनिका, सुनीता देवी, सोनम आदि भारी संख्या में महिलाएं उपस्थित रहीं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *