मुरादाबाद (डेस्क) कोम्प्लेक्स के मालिक संतोष अग्रवाल द्वारा बिना नक्शा पास कराया जा रहा है 1000 मीटर से अधिक भूमी में अवैध कॉम्प्लेक्स का निर्माण क्षेत्रीय जेई व सुपरवाइजर ने अवैध निर्माण का लाखों में किया सौदा निर्माण रोकने के नोटिस के बाद भी विभाग की मिली भगत से बेसमेंट फर्स्ट फ्लोर के बाद सेकंड फ्लोर का हो रहा तेजी से निर्माण मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के अवर अभियंताओं द्वारा नोटिस नोटिस काटने का खेल भी जोरों पर चल रहा हैं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवैध बेसमेंट व निर्माण को लेकर बहुत सख्त निर्देश है कि किसी तरह का अवैध निर्माण व वेबसाइट नही होने दिया जाएगा जो अवैध निर्माण करेगा उस पर बुलडोजर की कार्यवाही की जाएगी। मुख्यमंत्री के निर्देश का मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के वीसी शैलेश कुमार बहुत ईमानदारी से पालन कर रहे है। लेकिन वीसी की ईमानदारी को शहर के साहुकार व प्राधिकरण के जेई और सुपरवाइजर मिट्टी में मिला रहे है। जब कही अवैध निर्माण होने की शिकायत अगर वीसी को मिलती है।

उस पर तुरंत कार्यवाही होती है लेकिन कभी एमडीए द्वारा अवैध निर्माण पर सील लगने के बाद पुनः अवैध निर्माण क्षेत्रीय जेई की मिली भगत से होता है मुरादाबाद विकास प्राधिकरण के अवर अभियंताओं द्वारा अवैध निर्माण कर्ताओ से इस कदर मिली भगत हो गई है कि उच्च अधिकारियों के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए सील हुए। अवैध निर्माण को अवर अभियंताओं द्वारा कहा गया है कि आप अपना निर्माण चालू रखिए सील लगी है कोई बात नहीं “मैं हूं न” मौके पर आऊंगा तो मैं ही न कि कोई अधिकारी आएगा में सब देख लूंगा आप अपना निर्माण चालू रखें और “बस मेरा ध्यान रखिए”?नक्शा पास करवाए खुले आम धड़ले से निर्माण कराया जा रहा है। देखने वाली बात यह है कि वह निर्माण एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बन रहा है। और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण हो रहा हैं जिसमें लिफ्ट के लिए पिलर भी बनाए जा रहे है। “संतोष ज्वैलर्स” के मालिक संतोष अग्रवाल द्वारा इतना बड़ा निर्माण कराया जा रहा है। लेकिन इस क्षेत्र जेई और सुपरवाइजर को भनक तक नहीं हुई? अवैध निर्माण को लेकर भी प्राधिकरण के जेई सुपरवाइजर कमजोर लोगो पर तुरंत कार्यवाही करते है लेकिन पूंजीपतियों के द्वारा अवैध निर्माण को जेई और सुपरवाइजर अपनी जेब गर्म करके वैध बना देते है।
- सेना के शौर्य कों लेकर निकली तिरंगा यात्रा किया तुर्की का बहिष्कार,
- चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से मिले डेढ़ करोड़ रूपये पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार
- भारतबर्षीय जाट महासभा द्वारा पच्चीस (25) बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया
- गैलेक्सी स्पा की आड़ मे चल रहा था सेक्स रैकेट..2 ग्राहक व 6 कॉल गर्ल अरेस्ट,
- ISi के लिए जासूसी करने वाले को ATS ने मुरादाबाद किया गिरफ्तार