Sat. May 24th, 2025

मुरादाबाद (डेस्क) महानगर में दो प्रमुख नदियां हैं जिनमें रामगंगा और गागन नदी है खतरे में गागन नदी का अस्तित्व एक्सपोर्ट कंपनियों ने किया नदी पर कब्जा मौजूदा समय में सबसे अधिक खतरा गागन नदी के अस्तित्व को है। जिस पर एक्सपोर्ट कंपनियों ने खुलेआम कब्जा कर रखा है।गागन नदी दिल्ली रोड से अब निकलना कब बंद कर दें,

किसी को नहीं पता। क्योंकि इस नदी की जमीन पर निर्यातकों की नजर है और बहुत तेजी के साथ इस पर निर्यातक कंपनियों ने अपना कब्जा कर लिया है। गांगन नदी पर कब्जा कर के किया गया कारखाने का अवैध निर्माण।जानकारी ऊपर से लेकर नीचे तक हर उस विभाग को है, जो इन नदियों को बचाने में अपनी भूमिका निभा सकता है। गंगा नदी का भविष्य अब सिर्फ सरकार के हाथों में है योगी सरकार का बुलडोजर इन पर कब चलेगा यह तो नहीं पता,

लेकिन उम्मीद सिर्फ उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से है कि दिल्ली रोड पर दीवान संस और डिजाइनको के साथ-साथ तमाम एक्सपोर्ट कंपनियों ने गागन नदी पर कब्जा करके अपनी इमारतें खड़ी करने के बाद बड़े-बड़े कारखाने लगा दिए हैं, जिसके चलते आज गागन के पुल से देखने पर गागन नदी का अस्तित्व समाप्त साफ नजर आता है। पिछले चार-पांच माह से जिस पर कई अधिकारी वहां पहुंचे भी मौका मुआय किया। लेकिन अवैध निर्माण कार्य जस के तस संबंधित अधिकारियों के निरंकुशता के चलते निर्यातकों का गागन नदी की जमीन कब्जा कर बरकरार।

Related Post