मुरादाबाद (डेस्क )गुरुवार को सिविल लाइन क्षेत्र के पीएसी तिराहे पर महाराजा अग्रसेन प्रतिमा की 25 वीं वर्षगांठ सिल्वर जुबली एवं अग्रसेन जयंती बड़े हर्षोल्लास के साथ हवन यज्ञ करके मनाई गई। इस पावन बेला में पधारे अग्र बंधुओ को 25 वीं सिल्वर जुबली के उपलक्ष में गिफ्ट दिए गए तथा मिठाई वितरण किया गया।

इस दौरान महापौर विनोद अग्रवाल के द्वारा नारियल फोड़कर तत्पश्चात अग्रसेन आरती की गई, कार्यक्रम में पंडित विशेष शुक्ला ने हवन संपन्न कराया, समिति के संस्थापक अरुण गोयल ने अपने विचार रखें। वहीं पहुंचे वैभव अग्रवाल एडवोकेट ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर फूलमाला अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इसके पश्चात वैभव अग्रवाल ने बताया कि 25 वर्ष पहले अग्रसेन प्रतिमा इस उद्देश्य से जनप्रतिनिधि एवं नगर निगम के सहयोग से स्थापित कराई गई थी। कहा अग्रसेन की पीढ़ियां अपने वंश के प्रति आस्था एवं श्रद्धा रखकर आशीर्वाद ग्रहण कर सके। इस अवसर पर व्यवस्थापक प्रतीक गोयल एडवोकेट, सुमित अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, अरविंद जॉनी, प्रमोद चंद्र, दीपक अग्रवाल, संजय अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, विपिन अग्रवाल, नीता अग्रवाल आदि का प्रतिभाग रहा।
- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं
- बाप ने बेटे की शूटरों को सुपारी दे कराई हत्या, पुलिस ने किया खुलासा चार गिरफ्तार