मुरादाबाद (डेस्क) गुरुवार को सिविल लाइंस क्षेत्र में 04 अक्टूबर से प्रारम्भ होने वाली भव्य श्री रामलीला मंचन सांई मंदिर रोड स्थित युवा केन्द्र पर भूमि पूजन कार्यक्रम सनातनी ब्राह्मण द्वारा सम्पन्न हुआ। भूमि पूजन के साथ श्रीरामलीला मंचन करने वाले त्रिमूर्ति कला केंद्र मुरादाबाद के कलाकारों ने भी पूजा सम्पन्न की।

श्रीरामलीला मंचन 04 अक्टूबर 2024 से प्रारम्भ होकर दशहरे तक सतत सम्पन्न होगा। श्रीरामलीला मंचन का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि नगर विधायक रितेश गुप्ता एवं शुभम गोयल द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर श्रीरामलीला समिति के संरक्षक शिशिर गुप्ता, अध्यक्ष सुरेंद्र प्रकाश गुप्ता (जुगनू जादूगर), महामंत्री पीयूष गुप्ता, निर्वेश भटनागर, अरविंद गुप्ता, संजय धवन, अजय कट्टा, राजीव गुप्ता, प्रेमनाथ यादव, उपदेश चन्द्र अग्रवाल, अजय गुप्ता, सुनील गुप्ता, प्रमोद रस्तोगी, जेके सक्सेना, गोरखनाथ आदि मौजूद रहे।
- गंभीर लापरवाही बरतने पर थाना पाकबड़ा के प्रभारी निरीक्षक समेत छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर
- शराब की बिक्री में हो रही मनमानी और धांधली को लेकर मंगलवार को अपना दल कमेरावादी ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन
- गणेश महोत्सव पर सर्राफा कमेटी द्वारा निकाली भव्य शोभायात्रा
- आजम खान को जेल भिजवाने वाले आईएएस (Ias) की प्रतिनियुक्ति एक(1) साल फिर बड़ी
- ब्रह्मकुमारीज संस्थान द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।