Sat. Dec 13th, 2025

सुभासपा की मासिक बैठक में सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने पर हुई चर्चा।

मुरादाबाद (डेस्क) शनिवार को दिल्ली रोड स्थित सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिला कार्यालय पर बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें प्रत्येक माह की तरह सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी द्वारा की जानें वाली मासिक बैठक के आयोजन में मुख्य रूप से बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष रवि चौधरी ने करते हुए कहा

कि सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी सरकार की योजनाओं को घर-घर पहुंचाने का कार्य रही है, उन्होंने कहा आगे भी सुभासपा के कार्यकर्ता सरकार की सभी योजनाओं को आम जनमानस तक पहुंचाएंगे। साथ ही बताया कि आगामी 2027 विधानसभा चुनाव में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी एनडीए गठबंधन के साथ अपने उम्मीदवारों को चुनाव लड़वाने का कार्य करेगी और पार्टी को मजबूत बनाने एवं पार्टी का विस्तार करने में सक्षम रहेगी।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रवि चौधरी द्वारा नवनियुक्त सदस्य बनाए एवं उन्हें जिले का महत्वपूर्ण पद का कार्यभार सौंपा गया। जिसमें मनोज कुमार जाटव को ब्लॉक अध्यक्ष मुरादाबाद, शमशाद को जिला मीडिया प्रभारी, मोहम्मद बिलाल मसूदी नगर अध्यक्ष ठाकुरद्वारा, कुलवंत सिंह जिला मीडिया सह प्रभारी, रामभरोसे कश्यप जिला उपाध्यक्ष, विमला देवी जिलाध्यक्ष महिला मंच मुरादाबाद, प्रिंस सिंह जिला सचिव नियुक्त किया गया।बैठक में मुख्य रूप से जिला अमित चौधरी, मनोज कुमार अतुल भटनागर, सतीश ढल, आकाश शर्मा, विमला देवी, ताराचंद सैनी, सुरेश श्रीवास्तव, रामभरोसे कश्यप, कुलवंत सिंह, संदीप कुमार, विनोद प्रधान, सतीश डीलर, आशु चौधरी, हर्ष गौतम, राहुल ठाकुर, अक्षत गोयल, मनीष जैन, प्रशांत सिंह, एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहें।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *