Sat. Dec 13th, 2025

मुंडापांडे क्षेत्र में विगत दिनों भयंकर बाढ़ से मची तबाही तटबंध बनवाने की मांग

मुरादाबाद (डेस्क) सोमवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनेतिक असली के बैनर तले किसानों ने अपनी मांगों को लेकर एक संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया। जिसमें बताया गया कि विगत दिन पहले भारतीय किसान यूनियन असली द्वारा 23 सितंबर 2024 को जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से बताया गया था कि प्रत्येक वर्ष क्षेत्र में किसानों की फसलों का नुकसान होता है जिससे किसान की आजीविका पर गहरा असर पड़ता है। बताया कि इसके परिपेक्ष में कोसी नदी पश्चिम दिशा में ग्राम खबरिया से हरपाल नगर के पुल तक जो निर्माण है

-इसका जल्द ही तटबंध कराया जाए, जिससे सभी नगर पंचायत के गांव सुरक्षित हो जाएं। अर्थात सरकार को कोई मध्य नहीं देना पड़े, इसके अलावा बाढ से क्षेत्र की तमाम सड़के टूट गई है उनको जल्दी सही करवाई जाए। आगे कहा कि कई गांव की सड़के बुरी तरह ध्वस्त हो गई है जिससे ग्रामीणों को कहीं आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। जापान के माध्यम से गुहार लगाते हुए कहा कि यदि समाधान नहीं होता है तो क्षेत्र के सभी किसान आंदोलन करने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह भदोरिया, ब्लॉक महामंत्री नन्हू सिंह, देवेंद्र सिंह भदोरिया, सतीश, अनिल चौहान, दिनेश सिंह आदि अन्य भारी संख्या में किसान मौजूद रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *