मुरादाबाद (डेस्क) सोमवार को इमाम ए मेहंदी अलेही सलाम यूथ मिशन के बैनर तले प्रदर्शन कर अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन डीएम को दिया गया जिसमें बताया गया कि 29 सितंबर को गाजियाबाद में यति नरसिंहानंद द्वारा पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा अलेही पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने व देश का माहौल खराब करने की नियत से उस वीडियो को वायरल करने वाले को गिरफ्तार किया जाए। जिससे मुस्लिम समुदाय बड़ा आहत हुआ है, बताया गया कि देश के संविधान में सभी धर्म को बराबर सम्मान दिया गया है परंतु कुछ असामाजिक द्वारा देश का माहौल खराब करने की नियत से मुस्लिम समुदाय के पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रही है, वहीं दूसरी ओर गाजियाबाद के लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर इसका विरोध किया तो एक वीडियो और वायरल किया गया जिसमें एक व्यक्ति खुद को अनिल यादव उर्फ छोटा नरसिंहानंद बता रहा है और खुली चेतावनी दे रहा है कि किसी भी प्रकार की कार्रवाई की गई तो इस व्यक्ति द्वारा पैगंबर हजरत मोहम्मद मुस्तफा सलाम सिया समुदाय के पहले इमाम मौला अली अलेही सलाम का पुतला दहन करने की धमकी दी जा रही है। ज्ञापन में बताया गया कि समस्त सिया समुदाय के लोग इस कृत का विरोध करते हैं, और नरसिंहानंद द्वारा जान बूझकर हमारे धार्मिक विश्वासों का अपमान करके धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है। कहा हमारी मांग है कि इस प्रकरण की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाए। बताया कि अनिल यादव उर्फ छोटा नरसिंहानंद व अन्य तीन लोग जो वीडियो में साफ दिखाई दे रहे हैं, उनके प्रति सख्त कार्रवाई की जाए। इस दौरान हसन जैदी एडवोकेट, सादिक आबादी, मासूम वास अब्बास, जैनुल काजमी, मिसम ज़ैदी, शबाब, अनीश, शाहिद आदि अन्य लोग मौजूद रहे।
- सेना के शौर्य कों लेकर निकली तिरंगा यात्रा किया तुर्की का बहिष्कार,
- चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से मिले डेढ़ करोड़ रूपये पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार
- भारतबर्षीय जाट महासभा द्वारा पच्चीस (25) बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया
- गैलेक्सी स्पा की आड़ मे चल रहा था सेक्स रैकेट..2 ग्राहक व 6 कॉल गर्ल अरेस्ट,
- ISi के लिए जासूसी करने वाले को ATS ने मुरादाबाद किया गिरफ्तार