Sat. Dec 13th, 2025

बेखौफ खनन माफिया सरकारी जमीन से अवैध खनन करते रील बना करते है ,वायरल गाना लगाते है डार्लिंग वहा गाड़ी चलती तेरे यार की जहां परमिशन नही मिलती सरकार की

मुरादाबाद (डेस्क) उत्तर प्रदेश सूबे के मुखिया योगी अदित्य नाथ प्रदेश को भ्रष्टाचार, अपराध मुक्त , माफियाओ को मिट्टी में मिलाने के लिए नए से नए कानून बना रहे हो लेकिन लेकीन खनन माफिया देवेन्द्र,धर्मपाल , लल्लू अन्य भगतपुर पुलिस ओर खनन बिभाग की मिली भगत से अवैध रूप से खनन कर रहे आप को बता दे थाना भगतपुर क्षेत्र के महेशपुर की मिलक में खाली पड़ी सरकारी जमीन आधो नगली जालपुर हाल्ट से अवैध रुप से मिट्टी उठा अवैध खनन कर मुख्य मंत्री के दावों वादों की हवा निकाल रहे है साथ ही यह खनन माफिया अवैध खनन करते हुए रील बना कर गाना लगाते है की” डार्लिंग वहा चलती गाडी तेरे यार की जहां परमिशन नही मिलती सरकार की

लिंक क्लिक कर देखे खनन माफिया रील

https://www.instagram.com/reel/DA0NZaFvX16/?igsh=MTZzOXc5dDgxbnhkMA==

आप को बता दे बीते दिनों उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा के पास नदी किनारे रेत माफियाओं का दुस्साहस किस हद तक बढ़ गया है, बीते दिनों इनकी बानगी देखने को मिली जब मुरादाबाद में जॉइंट मैजिस्ट्रेट के तौर पर पोस्टेड IAS अधिकारी राम मोहन मीणा को टैक्टर से कुचलकर मारने की कोशिश की गई थीं जिस पर नैशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (NGT) ने इस कांड के बाद केंद्रीय वन-पर्यावरण मंत्रालय, यूपी के मुरादाबाद के डीएम और उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर के डीएम के साथ ही दोनों राज्यों के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सचिवों को नोटिस भेजा है। अब देखना होगा पुलिस प्रशासन इन माफियाओं पर क्या कारवाई करती है या जांच का नाम लेकर ठंडे बस्ते में डाल देती है

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *