मुरादाबाद (डेस्क) उत्तर प्रदेश सूबे के मुखिया योगी अदित्य नाथ प्रदेश को भ्रष्टाचार, अपराध मुक्त , माफियाओ को मिट्टी में मिलाने के लिए नए से नए कानून बना रहे हो लेकिन लेकीन खनन माफिया देवेन्द्र,धर्मपाल , लल्लू अन्य भगतपुर पुलिस ओर खनन बिभाग की मिली भगत से अवैध रूप से खनन कर रहे आप को बता दे थाना भगतपुर क्षेत्र के महेशपुर की मिलक में खाली पड़ी सरकारी जमीन आधो नगली जालपुर हाल्ट से अवैध रुप से मिट्टी उठा अवैध खनन कर मुख्य मंत्री के दावों वादों की हवा निकाल रहे है साथ ही यह खनन माफिया अवैध खनन करते हुए रील बना कर गाना लगाते है की” डार्लिंग वहा चलती गाडी तेरे यार की जहां परमिशन नही मिलती सरकार की

लिंक क्लिक कर देखे खनन माफिया रील
https://www.instagram.com/reel/DA0NZaFvX16/?igsh=MTZzOXc5dDgxbnhkMA==
आप को बता दे बीते दिनों उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सीमा के पास नदी किनारे रेत माफियाओं का दुस्साहस किस हद तक बढ़ गया है, बीते दिनों इनकी बानगी देखने को मिली जब मुरादाबाद में जॉइंट मैजिस्ट्रेट के तौर पर पोस्टेड IAS अधिकारी राम मोहन मीणा को टैक्टर से कुचलकर मारने की कोशिश की गई थीं जिस पर नैशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (NGT) ने इस कांड के बाद केंद्रीय वन-पर्यावरण मंत्रालय, यूपी के मुरादाबाद के डीएम और उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर के डीएम के साथ ही दोनों राज्यों के प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सचिवों को नोटिस भेजा है। अब देखना होगा पुलिस प्रशासन इन माफियाओं पर क्या कारवाई करती है या जांच का नाम लेकर ठंडे बस्ते में डाल देती है
- सेना के शौर्य कों लेकर निकली तिरंगा यात्रा किया तुर्की का बहिष्कार,
- चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से मिले डेढ़ करोड़ रूपये पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार
- भारतबर्षीय जाट महासभा द्वारा पच्चीस (25) बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया
- गैलेक्सी स्पा की आड़ मे चल रहा था सेक्स रैकेट..2 ग्राहक व 6 कॉल गर्ल अरेस्ट,
- ISi के लिए जासूसी करने वाले को ATS ने मुरादाबाद किया गिरफ्तार