Sat. Dec 13th, 2025

रेप पीड़िता ने दिया प्रार्थना पत्र युट्यूबर अब्दुल्ला पठान की शिकायत पँहुची लखनऊ तक

मुरादाबाद (डेस्क) अपना दल कमेरवादी ने बलात्कार आदि धाराओं में दर्ज मुकदमे में कुंदरकी पुलिस द्वारा फाइनल रिपोर्ट लगा दिए जाने के विरोध में कलेक्ट्रेट पर धरना दिया। इस मौके पर जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय अजय मिश्रा को पेश किया गया जिसमें कहा गया है कि थाना कुंदरकी में धारा 376 डी 313 एवं 506 आई पी सी एक युवती द्वारा अब्दुल्ला पठान आदि व्यक्तियों पर दर्ज कराया गया था आरोप है कि पुलिस द्वारा आरोपियों से सांठगांठ करके मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगा दी गई है

आरोपी अब्दुला पठान यू ट्यूबर घेरे में

जिससे पीड़ित युवती को इंसाफ नहीं मिला है मांग उठाई गई है कि गैंगरेप के आरोपी अब्दुल्ला पठान के कुंदरकी स्थित अवैध दवाखाने को सील किया जाए एवं दलपतपुर स्थित भगवती हॉस्पिटल में जहां पीड़िता का बड़ा ऑपरेशन करके 7 माह का गर्भपात कराने वाले डॉक्टर पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर अस्पताल को सील किया जाए

एवं मुकदमे की पुनः विवेचना अन्य किसी थाने से कराई जाए चेतावनी दी गई है कि यदि इंसाफ नहीं मिला तो बड़े पैमाने पर आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान पीड़ित युवती के अलावा अंकित ठाकुर बाबू खान शारदा देवी मंजू राठौर राहुल अजय सैनी अर्जुन सैनी एवं नरेंद्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *