मुरादाबाद (डेस्क) आनलाईन ऑर्डर पर खाना मंगाना दम्पति को पड़ा भारी खाने में निक ले कीड़े । खाते ही महिला की स्वास्थ बिगडा पीड़ित ने रविवार छुट्टी की वजह से फोन के माध्यम से खाद्य विभाग के आधिकारियों से शिकायत कर अवगत कराया जनपद के मझोला थाना क्षेत्र स्थित मिलन विहार निकट साईं मंदिर निवासी कुलदीप वर्मा ने बताया की रविवार को मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के सामने प्रतिष्ठित होटल शर्मा भोजनालय (मेरठ वाले ) से जोमेटो कम्पनी के ऐप के माध्यम से खाने के लिए एक दाल, एक शाही पनीर व रोटी का ऑडर किया था।

जब पीड़ित परिवार ने दाल को खोल कर खाना शुरू किया तो खाना खाते ही पत्नी सोनी वर्मा की तबीयत बिगड़ने लगी जिस पर खाने को चेक किया तो उसमें कीड़े दिखाई दिए । पीड़ित परिवार द्वारा कार्रवाई की मांग करते हुए , शिकायत फोन के माध्यम से खाद विभाग के अधिकारियों से की है। वैसे तो खाद बिभाग कर्मचारी ओर अधिकारी लगातार खाद्यय सामग्री बेचने वाली दुकानों होटलों पर चेकिंग कर सेपिल लेते रहते है, मगर जिस स्थान रेलवे स्टेशन से रोज हजारों यात्री आते जाते है, और इन होटलों से खाना भी खाते है, तो शायद इस शर्मा भोजनालय (मेरठ वाले) खाने के होटल पर खाद्य विभाग के अधिकारियो ओर कर्मचारियों की नजर क्यों नहीं पड़ी,

यह मुरादाबाद खाद विभाग के लिए बड़ा सवालिया निशान है, अब देखना होगा कब तक इन शर्मा भोजनालय (मेरठ वाले) पर कब कारवाई होती है, या यह ऐसी ही खाने में कीड़े परोस जनता के धर्म ओर स्वास्थ से करता रहेगा खिलवाड़
- गड़ासे से फर्म कर्मी पर दबंग ने किया हमला, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई, हमले का वीडियो आया सामने
- एमडीए में सहायक अभियंता ने विशेष सचिव के आदेशों की उड़ाई धज्जियां
- आबकारी विभाग की मिली भगत से मानक के विरुद्ध संचालित हो रही शराब की दुकानें
- अयोध्या में धर्म ध्वजा रोहण को लेकर जाट महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल चौधरी ने जताया उत्साह, दिल्ली धमाकों और SIR सत्यापन प्रक्रिया पर भी रखी राय
- अपना दल (एस) ने मनाई सरदार पटेल की 150वीं जयंती, बरेली में स्थापना दिवस की तैयारी तेज

