अलीगढ़ (डेस्क) जिले में हाइवे पर बुलेरो सवार बदमाशो ने जज की कार को घेरा,बदमाशो ने असलहा दिखाकर जज की कार को रुकवाने का प्रयास किया। जज ने खुद को घिरता देख अलीगढ़ जिले के खैर थाना क्षेत्र की सोफा पुलिस चौकी पहुंचकर अपनी जान बचाई।घटना 29 अक्टूबर की है।लेकिन इस पूरे मामले में जज अनिल कुमार की तहरीर पर 8 नम्बर को थाना खैर में मुकदमा दर्ज किया गया है।जानकारी के अनुसार कुख्यात सुंदर भाटी को उम्रकैद की सजा सुनाने वाले जज को अलीगढ़ में हाईवे पर बदमाशों ने घेर लिया। बुलेरो सवार 5 बदमाशों ने जज की कार रोकने का प्रयास किया। फर्रुखाबाद जिले में विशेष न्यायाधीश के पद तैनात अनिल कुमार का बदमाशों ने काफी दूर तक पीछा किया था।जज ने बचकर निकलने की कोशिश की तो बदमाशों ने कई बार असलहा दिखाकर उन्हें धमकी दी। इसी बीच जज ने अलीगढ़ की सोफा पुलिस चौकी पर रुक कर खुद को बचाया। पुलिस चौकी देखकर बदमाश वहां से भाग गए। घटना 29 अक्टूबर की शाम 8 बजे के आसपास की है। जज ने इस मामले में चौकी इंचार्ज सोफा और SSP के PRO को सूचना दी। फोन पर खैर थाना प्रभारी निरीक्षक डीके सिसोदिया को भी सूचना दी। इसके बाद 8 नवंबर को 5 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ खैर थाने में मामला दर्ज करवाया। हालांकि मामला जज से जुड़ा था इसके चलते पुलिस ने खुलासा नहीं किया।वही इस पूरे मामले में एसएसपी संजीव सुमन का कहना है कि जज ने घटना वाली रात में सूचना दी थी। उस वक्त सिर्फ उन्होंने अंदेशा जताया था।कुछ लोगों ने उनकी कार रोकने का प्रयास किया था।लेकिन उस समय उनके द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई थी। अब उन्होंने तहरीर दी है। इसमें हमले का अंदेशा जताया है। वोलेरो का नंबर भी अधूरा है,जिसकी वजह से वह ट्रेस नहीं हो पा रही है। मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।
- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं
- बाप ने बेटे की शूटरों को सुपारी दे कराई हत्या, पुलिस ने किया खुलासा चार गिरफ्तार