मुरादाबाद (डेस्क) बशिष्ट पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मुगलपुरा क्षेत्र स्थित वारसी नगर में सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए तीन सट्टा खाईबाड़ों को चौकी प्रभारी लालबाग ओम शुक्ला व मुगलपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, शुक्रवार की रात जब चौकी प्रभारी लालबाग फोर्स के साथ गश्त कर रहे थे तभी मुखबिर ने सूचना दी की वारसी नगर गली नंबर 6 में लाल बादशाह अपने घर पर सट्टे की खाईबाड़ी कर रहा है इस सूचना पर चौकी प्रभारी लालबाग ने थाना मुगलपुरा से पर्याप्त पुलिस बल को साथ लेकर वारसी नगर मे लाला बादशाह के घर पर अधिकारियों को सूचना देकर दबिश दी तब लाला बादशाह अपने दो साथियों सगीर व मशकूर के साथ सट्टे की खाईबाड़ी करता हुआ पाया गया तीनो को नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया गया चौकी प्रभारी लालबाग ओम शुक्ला ने जब से लालबाग चौकी का चार्ज लिया है तब से सटोरियों के खिलाफ सख्त अभियान छेड़ कड़ी कारवाई हो रही है तथा इस से पूर्व कई सट्टा खाईबाड़ों को गिरफ्तार करके मुकदमे दर्ज कराये जा चुके हैं, आप को बता दे लाला बादशाह इस से पूर्व में भी कई बार सट्टा की खाईबाड़ी करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है
- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं
- बाप ने बेटे की शूटरों को सुपारी दे कराई हत्या, पुलिस ने किया खुलासा चार गिरफ्तार