मुरादाबाद (डेस्क) बशिष्ट पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मुगलपुरा क्षेत्र स्थित वारसी नगर में सट्टे की खाईबाड़ी करते हुए तीन सट्टा खाईबाड़ों को चौकी प्रभारी लालबाग ओम शुक्ला व मुगलपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार, शुक्रवार की रात जब चौकी प्रभारी लालबाग फोर्स के साथ गश्त कर रहे थे तभी मुखबिर ने सूचना दी की वारसी नगर गली नंबर 6 में लाल बादशाह अपने घर पर सट्टे की खाईबाड़ी कर रहा है इस सूचना पर चौकी प्रभारी लालबाग ने थाना मुगलपुरा से पर्याप्त पुलिस बल को साथ लेकर वारसी नगर मे लाला बादशाह के घर पर अधिकारियों को सूचना देकर दबिश दी तब लाला बादशाह अपने दो साथियों सगीर व मशकूर के साथ सट्टे की खाईबाड़ी करता हुआ पाया गया तीनो को नियमानुसार गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया गया चौकी प्रभारी लालबाग ओम शुक्ला ने जब से लालबाग चौकी का चार्ज लिया है तब से सटोरियों के खिलाफ सख्त अभियान छेड़ कड़ी कारवाई हो रही है तथा इस से पूर्व कई सट्टा खाईबाड़ों को गिरफ्तार करके मुकदमे दर्ज कराये जा चुके हैं, आप को बता दे लाला बादशाह इस से पूर्व में भी कई बार सट्टा की खाईबाड़ी करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है
- सेना के शौर्य कों लेकर निकली तिरंगा यात्रा किया तुर्की का बहिष्कार,
- चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से मिले डेढ़ करोड़ रूपये पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार
- भारतबर्षीय जाट महासभा द्वारा पच्चीस (25) बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया
- गैलेक्सी स्पा की आड़ मे चल रहा था सेक्स रैकेट..2 ग्राहक व 6 कॉल गर्ल अरेस्ट,
- ISi के लिए जासूसी करने वाले को ATS ने मुरादाबाद किया गिरफ्तार