*वाराणसी (डेस्क) इंस्पेक्टर ने पत्नी-बच्चों के सामने छोड़ने की गुहार लगाई लेकिन भीड़ ने एक न सुनी जनपद के राजा तालाब थानाध्यक्ष अजीत वर्मा शनिवार शाम को सादी वर्दी में परिवार संग एक रिश्तेदार के यहां जा रहे थे. तेज़ रफ्तार कार ऑटो से टकराई. ऑटो चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ ने दौड़कर कार को घेरा और एसओ साहब को गाड़ी से बाहर खींच पीटने लगे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. एसओ बोलते रहे मैं एसओ हूं, लेकिन लोग सुनने को तैयार नहीं थे। उग्र भीड़ जमकर थप्पड़ और लात घूसे बरसाती रही। जिसको जो मिला उसी से एसओ को पीटने लगा। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची हालांकि पुलिस के सामने भी भीड़ ने एसओ पीटा। पुलिस के बहुत समझाने के बाद लोगों ने छोड़ा। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे खिलाफ शिकायत दी है।
- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं
- बाप ने बेटे की शूटरों को सुपारी दे कराई हत्या, पुलिस ने किया खुलासा चार गिरफ्तार