मुरादाबाद (डेस्क) कटघर थाना क्षेत्र में रहने वाले राशन डीलर ने राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया है। पीड़ित का कहना है कि उससे रोहन सक्सेना ने पुलिस का डर दिखाकर 50 हजार रुपये लिए थे और अब फिर से 20 हजार रुपये की मांग की गई इस पूरे मामले में कटघर थाने में पुलिस ने रंगदारी मांगने में मुकदमा दर्ज किया है कटघर थाना क्षेत्र के सिरसा इनायतपुर उर्फ दौड़ भाग ग्राम निवासी राशन डीलर भारत सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित भारत ने बताया कि उसकी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान थी। दुकान को लेकर गांव के चरण सिंह से उसका विवाद हो गया था। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों को थाने बुलाया था भारत सिंह ने इस मामले की जानकारी अपने भतीजे शिवम को दी थी, तब शिवम ने गांव में रहने वाले कल्पेश से फोन पर बात कराई थी। उस दिन कल्पेश ने थाने में ही राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना को बुला लिया था।

इसके बाद दोनों पक्षों में फैसला करा दिया था। भारत सिंह को भी पुलिस ने छोड़ दिया था।भारत सिंह का आरोप है कि 22 मई 2024 को रोहन सक्सेना उसके घर पहुंचे और 50 हजार रुपये की मांग की। जब भारत सिंह ने रोहन से पूछताछ की कि यह रकम किस बात की मांगी जा रही है, तब रोशन ने कहा कि पुलिस को चाय-मिठाई करानी है। भारत ने इसका विरोध किया तो रोहन सक्सेना ने उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि धमकी दी कि अगर रकम नहीं देगा तो जेल भिजवा देगा। जिसके डर से पीड़ित भारत ने पहले 40 हजार और बाद में 10 हजार रुपये दे दिए। अब फिर से 20 हजार रुपये और मांगे हैं। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
- सेना के शौर्य कों लेकर निकली तिरंगा यात्रा किया तुर्की का बहिष्कार,
- चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से मिले डेढ़ करोड़ रूपये पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार
- भारतबर्षीय जाट महासभा द्वारा पच्चीस (25) बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया
- गैलेक्सी स्पा की आड़ मे चल रहा था सेक्स रैकेट..2 ग्राहक व 6 कॉल गर्ल अरेस्ट,
- ISi के लिए जासूसी करने वाले को ATS ने मुरादाबाद किया गिरफ्तार