Sat. May 24th, 2025

मुरादाबाद (डेस्क)। हिंसा वाले उस इलाके को छोड़कर दुकानें खुली हैं स्थिति सामान्य हैं। जिस तरह के साक्ष्य मिल रहे हैं कड़ी कार्यवाही होगी nsa तक की कार्यवाही संभव है। संभल के सांसद और विधायक पुत्र को उकसाने में आरोपित किया गया है। नए लड़कों से ये काम कराया गया है जिनकी उम्र पढ़ने की है। इस उकसावे में चार की डेथ हुई है पोस्टमार्टम रिपोर्ट में देसी बंदूक में इस्तेमाल होने वाले कारतूस होना पाया गया है पुलिस पड़ताल करेगी, मजिस्ट्रेट जांच भी होगी।

मुरादाबाद कमिश्नर ने बताया संभल में स्थिति एकदम शांत है दुकानें भी खुली हुई हैं जिस जगह ये उपद्रव हुए वहां की कुछ दुकानें बंद हैं। वहां भी किसी तरह का कोई तनाव नहीं सभी जगह पुलिस की मौजूदगी है स्थिति कंट्रोल में है सामान्य होती जा रही है।
इस मामले में पुलिस को जिस तरह के साक्ष्य मिल रहे हैं हम कार्यवाहियां कर रहे हैं अब तक कई fir हो चुकी हैं आगे भी होने की संभावना है। इसमें वहां के सांसद को इस उपद्रव में उकसाने के लिए और वहां के विधायक के पुत्र की आरोपित किया गया है। आगे भी कार्यवाही चल रही है सीसीटीवी कैमरे देखे जा रहे हैं क्योंकि ये अनायास ही की गई कार्यवाही थी।
कोर्ट के आदेश पर ये सर्वे हो रहा था, इसमें किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा सबके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करेंगे आगे जैसी परिस्थित बनती जाएंगी जांच आती जाएंगी, हम उनपर भी नजर बनाए हैं जो अफवाह फैला रहे हैं।
अभी तक चार लोगों की डेथ की बात आई है चारों का पोस्टमार्टम भी हो चुका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में देसी बंदूक में जो कारतूस इस्तेमाल होते हैं वो लगने की बात है इसमें भी आगे पड़ताल होगी पुलिस इन्वेस्टिगेशन करेगी। मजिस्ट्रेट जांच भी होगी। इसमें NSA लगाने का भी प्रावधान है हम आगे कार्यवाही करेंगे।

सुरक्षा व्यवस्था पूरी थी लेकिन नए लड़कों को उकसा कर ये काम करवाया गया है। क्योंकि जो लोग वहां इकट्ठे थे वो लोग ना तो स्टूडेंट थे ना जॉब वाले थे। ऐसा कोई मुद्दा भी नहीं था केवल इंपेक्शन किया जा रहा था। अदालत का आदेश था पुलिस से भिड़ने का कोई प्रश्न ही नहीं था। लेकिन वहां नई उम्र के लड़के वहां इकट्ठे क्यों कोई बुजुर्ग क्यों नहीं था वहां, जो नमाज पढ़ने आते हैं वहां वो क्यों नहीं थे वहां। वहां लोग मुंह बांधकर आए थे क्या करने आए थे वहां। फिर उन लोगों ने बिना उकसावे के सारी कार्यवाहियां की, ये सब बेवजह हुआ हम भी सब लोगों से बात कर रहे हैं। पथराव करने वाले लड़कों में ज्यादातर की उम्र पढ़ने की है जॉब करने की है। अपना काम धंधा छोड़कर ऐसी गतिविधियों में संलग्न होना किसी के लिए भी अच्छा नहीं है। अफसोस है कुछ लोगों के उकसावे में आकर कुछ की डेथ भी हुई घायल भी हुए। इस तरह से दुबारा ना हो इसके लिए हमारी पूरी तैयारी है।

Related Post