Sat. May 24th, 2025

मुरादाबाद (डेस्क) मुगलपुरा पुलिस ने थानाक्षेत्र फैजगंज के गणेश मोहल्ले में जुआ खेलते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इनके कब्जे से एक लाख रुपये बरामद किए हैं थाना प्रभारी कुलदीप तोमर ने बताया कि फैजगंज पुलिस चौकी क्षेत्र में गश्त करते समय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई , की अभिषेक रस्तौगी निवासी गणेश मोहल्ला के घर में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं।

तब पुलिस ने घेराबंदी कर नो जुआरियों को मौके पर रंगे हाथों जुआ खेलते पकड़ लिया, पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम हिमांशु पुत्र रवि कपूर निवासी अताई मोहल्ला मुगलपुरा, रिजवान पुत्र कोतवाली, शिवम पुत्र नीरज कुमार दिलदारपुरा कोतवाली , शिवम टंडन पुत्र राकेश टंडन निवासी गणेश मोहल्ला मुगलपुरा,कुलदीप टंडन पुत्र ओमकार टंडन निवासी गणेश मोहल्ला मुगलपुरा,मो* नदीम , दीपक टंडन पुत्र मूलचंद टंडन निवासी गणेश मोहल्ला मुगलपुरा, सजल सिंह पुत्र नीरज सिंह निवासी दिलदारपुरा कोतवाली, बोबी उर्फ राजेश पुत्र कन्हैयालाल द्विवेदी निवासी गुजराती मोहल्ला मुगलपुरा ! इन जुआरियों की तलाशी में उनकी जेबों से एक लाख रुपये बरामद किए गए मौके से एक ताश की गद्दी भी मिली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज उनका चालान कर दिया है।

Related Post