यूपी पुलिस के कार्य को जनता किस नजरिए से देखती है, यह सब की अपनी अलग अलग सोच है, मगर एक कहावत सब जानते होगे के एक मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती है, मगर अगर एक मछली तालाब सभी के लिए सफाई करने में साबित हो तो कहना बुरा नहीं होगा

, ताजा मामला यूपी के जनपद मुरादाबाद के कोतवाली मुगलपुरा के चौकी लालबाग प्रभारी के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है, आप को बता दे मुगलपुरा कोतवाली की चौकी लालबाग के प्रभारी ओम शुक्ला जब अपने क्षेत्र में गश्त कर रहे थे

, तब उनकी नजर एक बेजुबान जानवर गाय के बछड़े पर पड़ी जो नगर निगम की नाली पर पड़े लोहे के जाल में अपनी गर्दन फंसे हुए था तब चौकी इंचार्ज ओम शुक्ला ने बिना देरी किसी की परवाह किए बगैर उस बेजुबान बछड़े को उस लोहे के जाल से कड़ी मशक्कत कर निकाल उसे दर्द से निजात दिला दी, जिस के बाद क्षेत्रवासी जमकर चौकी प्रभारी ओम शुक्ला की जमकर तारीफ कर रहे है ,
- सेना के शौर्य कों लेकर निकली तिरंगा यात्रा किया तुर्की का बहिष्कार,
- चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से मिले डेढ़ करोड़ रूपये पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार
- भारतबर्षीय जाट महासभा द्वारा पच्चीस (25) बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया
- गैलेक्सी स्पा की आड़ मे चल रहा था सेक्स रैकेट..2 ग्राहक व 6 कॉल गर्ल अरेस्ट,
- ISi के लिए जासूसी करने वाले को ATS ने मुरादाबाद किया गिरफ्तार