यूपी पुलिस के कार्य को जनता किस नजरिए से देखती है, यह सब की अपनी अलग अलग सोच है, मगर एक कहावत सब जानते होगे के एक मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती है, मगर अगर एक मछली तालाब सभी के लिए सफाई करने में साबित हो तो कहना बुरा नहीं होगा

, ताजा मामला यूपी के जनपद मुरादाबाद के कोतवाली मुगलपुरा के चौकी लालबाग प्रभारी के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है, आप को बता दे मुगलपुरा कोतवाली की चौकी लालबाग के प्रभारी ओम शुक्ला जब अपने क्षेत्र में गश्त कर रहे थे

, तब उनकी नजर एक बेजुबान जानवर गाय के बछड़े पर पड़ी जो नगर निगम की नाली पर पड़े लोहे के जाल में अपनी गर्दन फंसे हुए था तब चौकी इंचार्ज ओम शुक्ला ने बिना देरी किसी की परवाह किए बगैर उस बेजुबान बछड़े को उस लोहे के जाल से कड़ी मशक्कत कर निकाल उसे दर्द से निजात दिला दी, जिस के बाद क्षेत्रवासी जमकर चौकी प्रभारी ओम शुक्ला की जमकर तारीफ कर रहे है ,
- राजपूताना क्षत्रिय महासभा ने पृथ्वीराज चौहान जयंती पर वरिष्ठ नागरिक एवं छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित
- YUVA संस्था द्वारा आज साई अस्पताल के सामने अमृत सरोवर पर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरुआत की गई ।
- यूपी पुलिस के दरोगा को रील स्टार बनने का चढ़ा भूत, बर्दी मे रील बना इंस्टाग्राम पर की वॉयरल, उच्च अधिकारियों के आदेश का नहीं रहा खौफ
- सुभासपा की जनचौपाल में पंचायत चुनाव की तैयारीजिलाध्यक्ष बोले- गांव-गांव जाकर पार्टी का मिशन पहुंचाएं
- बाप ने बेटे की शूटरों को सुपारी दे कराई हत्या, पुलिस ने किया खुलासा चार गिरफ्तार