Sat. May 24th, 2025

यूपी पुलिस के कार्य को जनता किस नजरिए से देखती है, यह सब की अपनी अलग अलग सोच है, मगर एक कहावत सब जानते होगे के एक मछली पूरे तालाब को गंदा कर देती है, मगर अगर एक मछली तालाब सभी के लिए सफाई करने में साबित हो तो कहना बुरा नहीं होगा

, ताजा मामला यूपी के जनपद मुरादाबाद के कोतवाली मुगलपुरा के चौकी लालबाग प्रभारी के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है, आप को बता दे मुगलपुरा कोतवाली की चौकी लालबाग के प्रभारी ओम शुक्ला जब अपने क्षेत्र में गश्त कर रहे थे

, तब उनकी नजर एक बेजुबान जानवर गाय के बछड़े पर पड़ी जो नगर निगम की नाली पर पड़े लोहे के जाल में अपनी गर्दन फंसे हुए था तब चौकी इंचार्ज ओम शुक्ला ने बिना देरी किसी की परवाह किए बगैर उस बेजुबान बछड़े को उस लोहे के जाल से कड़ी मशक्कत कर निकाल उसे दर्द से निजात दिला दी, जिस के बाद क्षेत्रवासी जमकर चौकी प्रभारी ओम शुक्ला की जमकर तारीफ कर रहे है ,

Related Post