Wed. Jul 9th, 2025

मुरादाबाद (डेस्क) केन्द्रीय राज्यमंत्री, मत्स्य पालन, पशुपालन, डेयरी, पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार एस0 पी0 सिंह बघेल जी की अध्यक्षता में आज सर्किट हाउस सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आहूत हुई। पंचायतीराज विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान मा0 राज्यमंत्री ने कहा कि पंचायत सहायकों की ट्रेनिंग पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान ग्राम सचिवालय से ही कार्यो को संपादित करें। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि एक अभियान चलाकर ग्राम पंचायतवार विधवाओं एवं दिव्यांगजनों का चिन्हीकरण कर लाभार्थीपरत योजनाओं से लाभान्वित किया जाये। पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी की मंशानुसार किसानों को परम्परागत खेती के अलावा पशुपालन, कुक्कुट पालन, शूकर पालन, मधुमक्खी पालन, बकरी पालन, मछलीपालन, फूलों एवं फलों की खेती, आर्गेनिक खेती इत्यादि पर ध्यान देना चाहिए जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो सके। इसके अलावा उन्होंने कहा कि लिंग वर्गीकृत वीर्य एवं कृत्रिम गर्भाधान पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है। समीक्षा बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, उप निदेशक पंचायतीराज, सहायक निदेशक मत्स्य, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, रामपुर, सम्भल, जिला पंचायतीराज अधिकारी मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, बिजनौर, रामपुर सहित मत्स्य विभाग के मण्डलीय अधिकारीगण एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Related Post