Sat. Dec 13th, 2025

एमडीए अधिकारी करते रहे निगरानी आम के बाग में करीब 100 वृक्ष काट भू माफिया तंजीम रतनपुर कला में कर रहे अवैध प्लाटिंग

मुरादाबाद(डेस्क) ग्रीन बेल्ट की जमीन पर अवैध प्लाटिंग रतनपुर एसईजेड तक कई किलोमीटर लंबे मार्ग के किनारे बिल्डरों ने अवैध नगर बसा दिया। खेती की जमीन पर मिट्टी का भराव कराकर बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों के निर्माण के साथ ही अवैध प्लॉटिंग की जा रही है। अवैध निर्माण रोकने के लिए एमडीए की ओर जेई सुपरवाइजर मेट सहित कई कर्मचारियों की टीम तैनात है। फिर भी अवैध निर्माण एमडीए पर कई सवाल खड़े करता है। बकेनिया, और रतनपुर कलां

पूर्व में हरे भरे आम के वृक्ष का बाग

गांवों की खेती की जमीनों पर अवैध निर्माण जमकर इस जमीन पर अब तक कई कालोनियों का निर्माण किया जा चुका है नक्शे और नियमों की अनदेखी कर बड़े-बड़े मॉल, अस्पताल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनाए जा चुके हैं। आम जनमानस के साथ भी धोखाधड़ी हो रही है। खेती की जमीन को लोग आवासीय जमीन समझकर

वर्तमान में आम के वृक्ष काटने के बाद अवैध प्लाटिंग

खरीद लेते हैं।बाद में निर्माण कराने के दौरान प्राधिकरण द्वारा निर्माण के समय परेशान किया जाता है।एमडीए कार्यालय से मात्र दो किमी. दूर बस रहे रतनपुर कला में स्थित हबीबी वेंकट हाल के पीछे फलदार सैकड़ों वृक्ष काट भू माफिया तंजीम द्वारा अवैध प्लाटिंग की जा रही है इस को लेकर अधिकारी अनजान बने हैं। खास बात यह है कि एसईजेड किनारे बसी अवैध कॉलोनी में धड़ल्ले से प्लॉटिंग हो रही है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *