मुरादाबाद (डेस्क) वैसे यूपी पुलिस अपने कारनामों को लेकर चर्चाओं में बनी रहती है, लेकिन मुरादाबाद पुलिस में तैनात दरोगा ओम शुक्ला एक कार्य सामने आया है, जिस जनता में जमकर तारीफ हो रही है, दरअसल मामल यात्री वसीम का खोया हुआ बैग व कीमती सामान फोन आदि मात्र 10 घंटे में चौकी प्रभारी लाल बाग ओम शुक्ला ने तलाश कर किया गया यात्री को सुपुर्द कर दिया यात्री वसीम पुत्र शाहिद निवासी ग्राम भूड़ सिरकोई थाना मझोला जिला मुरादाबाद एक कंपनी में सर्वेयर का कार्य करता हैं दिनांक 3 को यात्री वसीम जनपद रामपुर से देर रात वापस मुरादाबाद आ रहे थे , जामा मस्जिद के पास वसीम का बैग बाइक से कहीं गिर गया था ,जिसमें यात्री वसीम के बैग में महत्वपूर्ण दस्तावेज व कीमती सामान एक मोबाइल फोन भी था, यात्री वसीम ने इसकी सूचना थाना मुगलपुरा चौकी प्रभारी लाल बाग ओम शुक्ला को दी, दरोगा ओम शुक्ला द्वारा काफी प्रयासों के बाद करीब 10 घंटे के अंदर वसीम का बैग तलाश कर वसीम के सुपुर्द कर दिया बसीम ने बैग चैक किया बैग में सारा सामान व फोन पाकर वसीम ने पुलिस का बहुत धन्यवाद दिया।
- गंभीर लापरवाही बरतने पर थाना पाकबड़ा के प्रभारी निरीक्षक समेत छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर
- शराब की बिक्री में हो रही मनमानी और धांधली को लेकर मंगलवार को अपना दल कमेरावादी ने कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन
- गणेश महोत्सव पर सर्राफा कमेटी द्वारा निकाली भव्य शोभायात्रा
- आजम खान को जेल भिजवाने वाले आईएएस (Ias) की प्रतिनियुक्ति एक(1) साल फिर बड़ी
- ब्रह्मकुमारीज संस्थान द्वारा पत्रकार सम्मान समारोह का हुआ आयोजन।