मुरादाबाद (डेस्क) वैसे यूपी पुलिस अपने कारनामों को लेकर चर्चाओं में बनी रहती है, लेकिन मुरादाबाद पुलिस में तैनात दरोगा ओम शुक्ला एक कार्य सामने आया है, जिस जनता में जमकर तारीफ हो रही है, दरअसल मामल यात्री वसीम का खोया हुआ बैग व कीमती सामान फोन आदि मात्र 10 घंटे में चौकी प्रभारी लाल बाग ओम शुक्ला ने तलाश कर किया गया यात्री को सुपुर्द कर दिया यात्री वसीम पुत्र शाहिद निवासी ग्राम भूड़ सिरकोई थाना मझोला जिला मुरादाबाद एक कंपनी में सर्वेयर का कार्य करता हैं दिनांक 3 को यात्री वसीम जनपद रामपुर से देर रात वापस मुरादाबाद आ रहे थे , जामा मस्जिद के पास वसीम का बैग बाइक से कहीं गिर गया था ,जिसमें यात्री वसीम के बैग में महत्वपूर्ण दस्तावेज व कीमती सामान एक मोबाइल फोन भी था, यात्री वसीम ने इसकी सूचना थाना मुगलपुरा चौकी प्रभारी लाल बाग ओम शुक्ला को दी, दरोगा ओम शुक्ला द्वारा काफी प्रयासों के बाद करीब 10 घंटे के अंदर वसीम का बैग तलाश कर वसीम के सुपुर्द कर दिया बसीम ने बैग चैक किया बैग में सारा सामान व फोन पाकर वसीम ने पुलिस का बहुत धन्यवाद दिया।
- सेना के शौर्य कों लेकर निकली तिरंगा यात्रा किया तुर्की का बहिष्कार,
- चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से मिले डेढ़ करोड़ रूपये पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार
- भारतबर्षीय जाट महासभा द्वारा पच्चीस (25) बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया
- गैलेक्सी स्पा की आड़ मे चल रहा था सेक्स रैकेट..2 ग्राहक व 6 कॉल गर्ल अरेस्ट,
- ISi के लिए जासूसी करने वाले को ATS ने मुरादाबाद किया गिरफ्तार