Sat. Dec 13th, 2025

मुरादाबाद थाना मझोला पुलिस ने पकड़े दो शातिर वाहन चोर,चोरी की तीन कार बरामद, चार सदस्य मिलकर दे रहे थे चोरी की घटना को अंजाम

मुरादाबाद (डेस्क) मझोला पुलिस ने 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। इस गैंग के कब्जे से पुलिस ने चोरी की 3 गाड़ियां बरामद की हैं। इनमें से एक क्रेटा कार को गैंग ने मुरादाबाद के ही बुद्धि विहार इलाके से चोरी कि थी। जबकि दो (2) बोलेरो गाड़ी दिल्ली से चोरी की गई थीं।एसपी सिटी रणविजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस करके इस वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है

मीडिया से बात करते हुए बताया कि जनपद मुरादाबाद के भोला सिंह की मिलक की ओर जाने वाले रास्ते पर बने (MDA)एमडीए के खण्डरनुमा बिल्डिग के पास झाडियों से वाहन चोर कुलदीप वर्मा पुत्र भगत सिंह निवासी मोहल्ला कानूनगोयान हाथी वाला मन्दिर ,रानी किशोरी का फाटक थाना मुगलपुरा और महताब पुत्र मोहम्मद अली निवासी ग्राम मूढा इम्मा थाना डिडौली जिला अमरोहा को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी की तीन (3) लक्जरी कार, तीन (3) मोबाइल फोन, एक चेसिस , एक गाडी चुराने का टूल बाक्स बरामद किया है।वाहन चोर गिरोह के दो सदस्य एम्तयाज भटट पुत्र असरफ भटट निवासी जाफरान कालोनी थाना पठान चौक जनपद श्रीनगर जम्मू कश्मीर और फैजी पुत्र फुरकान निवासी निकट जामा मस्जिद कोतवाली मुगलपुरा मुरादाबाद अभी फरार हैं। पुलिस टीमें उन्हें पकड़ने की कोशिश में लगी हुई हैं। एसपी सिटी के मुताबिक पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने बताया कि हम चार दोस्त हैं। चारों मिलकर जगह- जगह से गाडी चोरी कर उन्हें अच्छे दामों पर बेचते हैं। जब तक कोई ग्राहक नहीं मिलता तब तक चोरी की गई गाडियों को छिपाकर रखते है। सही ग्राहक मिलने पर उन गाडियों के इंजन नंबर और चेसिस नंबर बदलकर उन्हें बेच देते हैं। जिससे हमारे घर का खर्चा चलता है आप को बता दे कि इस वाहन चोर गिरोह के सदस्य कुलदीप बर्मा पर अंतर्जनपदीय कई जिलों से करीब एक दर्जन से ज्यादा मुकदमे बाहन चोरी के दर्ज है,

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *