मुरादाबाद (डेस्क) प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ मण्डलायुक्त श्री आन्जनेय कुमार सिंह के द्वारा किया गया। प्रशिक्षण आरंभ करते हुए मण्डलायुक्त के द्वारा मेटल हैंडीक्राफ्ट सर्विस सेंटर में उन सभी सुविधाओं को स्थापित करने पर जोर दिया गया जिसके लिए कुछ विदेशी देश छोटे-छोटे हस्तशिल्प के आइटम जैसे लक्ष्मी जी और गणेश जी बनाते हैं उसे पर भी काम करने के लिए निर्देशित किया। मण्डलायुक्त द्वारा इस 10 दिवसीय प्रशिक्षण को पूर्ण सफल बनाने के लिए संस्थान के महाप्रबंधक डॉ रविंद्र कुमार शर्मा को निर्देशित किया कि उन सभी तकनीकियों पर प्रशिक्षण दिया जाए जिसके लिए इनको अपने हस्तशिल्प को अच्छी गुणवत्ता अनुरूप बनाने के लिए आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि आज धातु हस्तशिल्प सेवा केंद्र स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत उच्चारण होने के उपरांत मुरादाबाद के हस्तशिल्पयों को ही नहीं बल्कि पूरे भारत के हस्तशिल्पयों को उच्च तकनीकी युक्त प्रशिक्षण एवं प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान करने में सक्षम है।महाप्रबंधक डॉ रविंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि धातु हस्तशिल्प सेवा केंद्र में तमिलनाडु के तमिलनाडु हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड के 17 अल्टिशंस 10 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए धातु हस्तशिल्प सेवा केंद्र में उपस्थित हुए। दी तमिलनाडु हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड चेन्नई के द्वारा तमिलनाडु के मेटल क्लस्टर को चिन्हित करते हुए 20 आर्टिशन को धातु हस्तशिल्प सेवा केंद्र मुरादाबाद में इलेक्ट्रोप्लाटिंग पाउडर कोटिंग लेटरिंग इंग्रेविंग पॉलिशिंग एवं निर्यात को बढ़ाने के लिए तकनीकी हेतु 10 दिवसीय प्रशिक्षण हेतु आए हैं। धातु हस्तशिल्प सेवा केंद्र वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा स्थापित किया गया है साथ ही स्मार्ट सिटी मिशन परियोजना के अंतर्गत मुरादाबाद स्मार्ट सिटी लिमिटेड मुरादाबाद के द्वारा इसका उच्चारण करते हुए स्किल डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना की गई है। धातु हस्तशिल्प सेवा केंद्र पीतल नगरी मुरादाबाद में उत्तर प्रदेश सरकार एवं यूएनडीपी के सहयोग से भारत सरकार के द्वारा निर्यातकों हस्तशिल्पियों एवं कारीगरों के लिए हस्तशिल्प संबंधी समस्त तकनीकी सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए स्थापित किया गया है। यह संस्थान सीधे तौर पर विकास आयुक्त हस्तशिल्प वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार के अधीन कार्य करता है साथ ही जिलाधिकारी मुरादाबाद इनके उपाध्यक्ष होते हैं। पूरे भारतवर्ष में स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत अलग-अलग शहरों का उच्चारण कार्य प्रगतिशील है जिसके अंतर्गत मुरादाबाद में भी स्मार्ट सिटी मिशन के के अंतर्गत धातु हस्तशिल्प सेवा केंद्र का उच्चारण किया गया। इस दौरान यहां पर अति आधुनिक परीक्षण प्रयोगशाला की स्थापना के साथ-साथ एक स्किल डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना की गई। स्मार्ट सिटी मिशन के अंतर्गत स्किल डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना का मुख्य उद्देश्य मुरादाबाद एवं आसपास के क्षेत्र को ही नहीं बल्कि संपूर्ण भारत के धातु हस्तशिल्प के उद्योग को बढ़ावा देने के लिए अल्पकालीन पाठ्यक्रम एवं डिप्लोमा पाठ्यक्रम को आरंभ कर हस्तशिल्प निर्यातकों को कुशल कारीगर एवं सुपरवाइजरों को उपलब्ध कराना है। स्मार्ट सिटी परियोजना के उद्देश्य के अनुसार स्किल डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना के बाद आज एमएचएससी में 10 दिवसीय प्रशिक्षण का आरंभ किया गया 10 दिवसीय प्रशिक्षण के लिए दी तमिलनाडु हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड चेन्नई के द्वारा चेन्नई के मेटल कलेक्टर से संबंधित आर्टिजनों को मेटल हैंडीक्राफ्ट सर्विस सेंटर में प्रशिक्षण के लिए भेजा गया है 10 दिवसीय प्रशिक्षण का यह प्रथम बैच जिसमें 17 मेटल अल्टिजन है उनको मेटल फिनिशिंग जैसे पाउडर कोटिंग फास्फेटिंग इलेक्ट्रोप्लाटिंग लेटरिंग पॉलिशिंग इंग्रेविंग एवं इचिंग में प्रशिक्षण के साथ-साथ निर्यात को बढ़ाने के लिए किन-किन चीजों को ध्यान में रखा जाना है उसे पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान यश के चैप्टर चेयरमैन जेपी सिंह जी भी उपस्थित रहे।
- सेना के शौर्य कों लेकर निकली तिरंगा यात्रा किया तुर्की का बहिष्कार,
- चेकिंग के दौरान पुलिस को कार से मिले डेढ़ करोड़ रूपये पुलिसकर्मी सहित तीन गिरफ्तार
- भारतबर्षीय जाट महासभा द्वारा पच्चीस (25) बुजुर्गों की आंखों का ऑपरेशन निशुल्क कराया गया
- गैलेक्सी स्पा की आड़ मे चल रहा था सेक्स रैकेट..2 ग्राहक व 6 कॉल गर्ल अरेस्ट,
- ISi के लिए जासूसी करने वाले को ATS ने मुरादाबाद किया गिरफ्तार